eDiplomaMCU: इस स्‍वतंत्रता दिवस लहरायेगा हर घर तिरंगा, जानिए हर घर तिरंगा अभियान के बारे में

Translate to my Language

Wednesday, July 20, 2022

इस स्‍वतंत्रता दिवस लहरायेगा हर घर तिरंगा, जानिए हर घर तिरंगा अभियान के बारे में

भारत देश इस वर्ष 2022 में 15 अगस्‍त को अपना 75वॉं स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। अपने 75वें स्‍वतंत्रता दिवस उत्‍सव से 75 सप्‍ताह पूर्व ही भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने एक राष्‍ट्रीय त्‍योहार की घोषणा की, वह उत्‍सव है : आज़ादी का अमृत महोत्‍सव। यह कोई एक या दो दिन का उत्‍सव नहीं अपितु इस वर्ष 2022 के आज़ादी दिवस के 75 सप्‍ताह पूर्व से ही अगले वर्ष 2023 के स्‍वतंत्रता दिवस तक चलने वाला है। इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आखिर क्‍या है 'हर घर तिरंगा अभियान' और कैसे हम सभी इस अभियान में शामिल हो सकते हैं। 

लोड हो रहा है...
हर घर तिरंगा अभियान

 आज़ादी का अमृत महोत्‍सव एक ऐसा पर्व है जिसमें भारत में उन महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उन महान विभूतियों को याद किया जा रहा है जिनकी वजह से भारत आज इस गौरवशाली मुकाम पर पहुँचा है। आज़ादी के अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम के तहत हमने भारत की सांस्‍कृतिक, सामाजिक, ऐतिहासिक आदि विरासतों को सही सम्‍मान दिया है। जब से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने आज़ादी के अमृत महोत्‍सव पर्व की घोषणा की है, हमने विभिन्‍न कार्यक्रमों में भारतीय विरासत को नज़दीकी से जाना है, हमने भारत के असल मायनों को समझा है, यहॉं की अनेकता में एकता के यथार्थता को समझा है। 

भारतीय जनमानस में राष्‍ट्रीय चेतना का एहसास दिलाने के उद्देश्‍य से भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के तहत 'हर घर तिरंगा अभियान' को भी शामिल किया है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज़ादी दिवस 15 अगस्‍त 2022 के सप्‍ताह (दिवस 13-15 अगस्‍त) सभी भारतीय घरों में तिरंगा लहराया जाएगा। भारत के करीब 20 करोड़ से भी अधिक घरों में भारतीय तिरंगा अपना स्‍थान बनायेगा। यह वास्‍तव में उस कड़ी को प्रस्‍तुत कर रहा है जो अनेकता में एकता और एकरूपता को प्रस्‍तुत करता है। यह एहसास दिलायेगा ही हम एक हैं, हम सब भारतीय हैं। 

इसके अलावा माननीय नेतागण ने भारतीयों से यह भी आग्रह किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि जगह पर भी भारतीय तिरंगे को जगह दें। साथ-ही-साथ तिरंगे के साथ सेल्‍फी लेकर शेयर करें। सभी सरकारी वेबसाईट्स पर आप आज़ादी के अमृत महोत्‍सव टैगलाईन देख ही सकते हैं, साथ ही भारतीय ध्‍वज भी आप इन वेबसाईट्स पर देख पाते हैं। 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के इस सपने को साकार रूप देने के लिए सभी राज्‍य की सरकारों ने भी हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। राज्‍य सरकारों ने आमजन से भी इस अभियान के साथ जुड़ने और साथ-ही-साथ इसके प्रचार-प्रसार की बात की है। हर घर तिरंगा अभियान हर भारतीय का एक गौरवशाली पर्व होने वाला है। भारत के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गॉंधी जी ने भी तिरंगा फेरी को बड़े महत्‍व का माना था, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री जी ने भी राष्‍ट्रीयता की भावना को घर-घर तक पहुँचाने का सपना देखा है।  

दोस्‍तों, भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि हर घर तिरंगा फहरायेगा। आप सभी से मेरी गुज़ारिश है कि अपने घर में ज़रूर भारतीय ध्‍वज को स्‍थान दें। भारत के परम सम्‍मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने जनमानस को भारतीय गौरव से रूबरू कराया है। आइए हम सब मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के इस पवित्र राष्‍ट्रीय त्‍यौहार में शामिल हों।  


No comments:

Post a Comment