eDiplomaMCU: B.Lib.

Translate to my Language

Showing posts with label B.Lib.. Show all posts
Showing posts with label B.Lib.. Show all posts

Saturday, February 6, 2021

लाईब्रेरी साईन्‍स में स्‍नातक असाइनमेंट सत्र 2020 : IGNOU (BLIS) बी.एल.आई.-224

 हम सभी को ज्ञात कि असाइनमेंट का वेटेज 30 प्रतिशत जबकि वार्षिक परीक्षा मूल्‍यांकन का वेटेज 70 प्रतिशत होता है। इसलिए लाईब्रेरी साइन्‍स में स्‍नातक करने वाले सभी इग्‍नू के छात्रों के लिए यहॉं विषयवार सत्रीय असाइनमेंट प्रस्‍तुत किया जा रहा है। हम विषय सूची का उल्‍लेख करने जा रहे हैं, जिस आधार पर आपको असाईनमेंट प्राप्‍त होंगे। इस असाइनमेंट में विभिन्‍न विषय को कवर किया जा रहा है, आप देखेंगे - 

बी.एल.आई.-221 - पुस्‍तकालय, सूचना तथा समाज

बी.एल.आई.-222 - सूचना स्‍त्रोत तथा सेवाऍं

बी.एल.आई.-223 - सूचना व्‍यवस्‍थापन एवं प्रबंधन

बी.एल.आई.-224  - सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के मूल तत्‍व

बी.एल.आई.-225 - Communication Skills

बी.एल.आई.-226 - पुस्‍तकालय एवं सूचना केन्‍द्र का प्रबंधन

बी.एल.आई.-227 - प्रलेख प्रक्रियाकरण अभ्‍यास

बी.एल.आई.-228 - सूचना उत्‍पाद एवं सेवाऍं

बी.एल.आई.-229 - पुस्‍तकालयों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी


इन विषयों को इग्‍नू के बी.लिब. 1 वर्षीय स्‍नातक में हम पढ़ते हैं। अब चलिए हल करते हैं - लाईब्रेरी साईन्‍स में स्‍नातक असाइनमेंट सत्र 2020 : IGNOU (BLIS) बी.एल.आई.-224


बी.एल.आई.-224 - सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के मूल तत्‍व



खण्‍ड-I (अधिकतम 500 शब्‍द)
प्रश्‍न-1. डीबीएमएस में संक्षेपण के तीन स्‍तरों की चर्चा कीजिए। 
उत्‍तर - यह संक्षेपण तीन स्‍तरों का है - 
1. बाह्य स्‍तर (External Level) 
2. वैचारिक स्‍तर (Conceptual Level) 
3. आंतरिक स्‍तर (Internal Level)

DBMS Three Level Architecture Diagram


1. बाह्य स्‍तर (External Level) इसे व्‍यू स्‍तर भी कहा जाता है, ऐसा इसलिए कहा जाता है क्‍योंकि यूजर्स डाटाबेस में काम करते समय चाही गई सूचना / डाटा देख सकते हैं जोकि वैचारिक स्‍तर और आंतरिक स्‍तर द्वारा प्रसंस्‍कृत होती है।

2. वैचारिक स्‍तर (Conceptual Level) - इसे तार्किक स्‍तर भी कहा जाता है। इस स्‍तर में डाटाबेस में डाटा / टेबल के मध्‍य सम्‍बंध का निर्धारण किया जाता है। इस स्‍तर पर डाटा सुरक्षा पर बल दिया जाता है तथा यह डाटाबेस एडमिनिस्‍ट्रेशन द्वारा मेंटेन किया जाता है।

3. आंतरिक स्‍तर (Internal Level)इस स्‍तर को भौतिक स्‍तर कहा जाता है। यह स्‍तर यह बताता है कि किस प्रकार डाटा स्‍टोरेज डिवाइसेज में स्‍टोर किया जाता है। यह स्‍तर डाटा को लोकेशन देता है ताकि डेटा स्‍टोर किया जा सके। यह सभी स्‍तरों में निचला स्‍तर होता है। 


प्रश्‍न-2. यूनिक्‍स ऑपरेटिंग प्रणाली के फाइल सिस्‍टम की व्‍याख्‍या कीजिए।
उत्‍तर - यूनिक्‍स ऑपरेटिंग प्रणाली के फाइल सिस्‍टम में बडे डाटा को रखने एवं प्रबंधन करने में यह आसान मंच प्रदान करता है। फाइल वह सबसे छोटी इकाई होती है जो यूनिक्‍स में सूचना को स्‍टोर करने का एक माध्‍यम है। यूनिक्‍स में सभी डेटा फाईल के तौर पर ही रखे जाते हैं। सभी फाईल्स डायरेक्‍टरिज में संगठित होते हैं। और यह डायरेक्‍टरिज जिस स्‍ट्रक्‍चर में संगठित की जाती हैं उसे फाइल सिस्‍टम कहा जाता है।

यूनिक्‍स सिस्‍टम में फाईल कई स्‍तरों के सोपानों में संगठित की जाती हैं और इन्‍हें डायरेक्‍टरी ट्री कहा जाता है। किसी भी फाईल का सबसे निचला स्‍तर डायरेक्‍टरी रूट कहलाता है जिसे ( / ) प्रदर्शित किया जाता है, इसे descendants of root कहा जाता है। 

नोट - अब से आगे के नोट में कोशिश रहेगी कि हम अंग्रेजी में ही पोस्‍ट लायें, क्‍योंकि अंग्रेजी से हिन्‍दी में अनुवाद आसानी से उपलब्‍ध हो सकता है। आप पेज के ऊपरी भाग पर ट्रान्‍सलेशन ऑप्‍शन चुनकर मनचाही भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। या गूगल ट्रांशलेशन का अग से राईट क्लिक पर ऑप्‍शन मिल जाता है।

Classification of Unix File System

1. Ordinary Files - An ordinary file is a file on the system that contains data, text or program instructions. 

 2. Directories - Directories store both special and ordinary files. For users familiar with windows or Mac OS, UNIX directories are equivalent to folders. A directory file contains an entry for every file and sub-directory that it houses.  

3. Special Files - Used to represent a real physical device such as a printer, tape drive or terminal, used for Input/ Output (I/O) operations. 

4. Pipes - UNIX allows you to link commands together using a pipe. The pipe acts a temporary file which only exists to hold data from one command until it is read by another. A UNIX pipe does provide a one-way flow of data.

5. Sockets - A UNIX socket is a special file which allows for advanced inter - process communication. A unix socket is used in a client - server application framework.

6. Symbolic Link - Symbolic Link is used for referencing some other file of the file system. Symbolic link is also known as soft link. It contains a text form of the path to the file it references.




Question. II) 1.- Mail merge in LibreOffice.
Answer - Mail Merge in LibreOffice - The mail merge process has mainly 3 steps - 
(i) Connecting data source with the source document
(ii) Insertion the table fields to the document 
(iii) Produce the output the document

Question. II) 2.- HTML.
Answer - Full form of HTML is Hyper Text Markup Language. This language is used to make web pages. HTML is used for making webpages on internet. We can understand that html is the language that internet understands. Before learning any other programming language for commercial, one must know about html. Generally html codes are written on notepad on computer, and extension of file is .html or .html. Nowadays html is used for designing websites and blogger sites. I also use html for making blogger posts. 
By using html one can design various forms, insert tables, insert images, give links for various webs.

Question. II) 3.- Circuit Switching.
Answer - Circuit Switching is a method for sharing information in Telecommunication. Circuit Switching is used to make a network and it requires point - to - point connections. In general, switching network channels are established before the call is made.
Circuit Switching has two modes of communication, half duplex and full duplex. Half duplex communication need one channel allocation which full duplex needs two channels allocation.

Question. II) 4.- Web Widgets.
Answer - Many times you see some links with icon of someone's twitter handle, YouTube channel on his website. Generally this icon is not an application that need to be downloaded. These kind of services are called web technology. We can use twitter as web form or amazon e-commerce site. Embedding of these web sites to show on any website with links is called Web Widgets. In this technology JavaScript, Flash, HTML and CSS are used. Web Widgets are very useful in social media sites.

Question. II) 5.- Simplex Data Transmission.
Answer - Simplex Data Transmission is a communication method in network technology. Simplex is a unidirectional way or alike one way street that only lets devices either receive or transmit of data. For example in simplex data transmission keyboard is used to enter inputs which monitor works for displaying data. As sender can send data but receiver receives. 

Question. II) 6.- Image Compression.
Answer - An image is made of pixels. These pixels are dots and with combination an image is prepared. There are many types of images like PNG, JPEG, GIF etc and all these types of images have different file size in terms of kilobytes, bytes or megabytes. Some times image compression is needed. This compression results loss of quality and thus it is called lossy image compression. While another one is lossless image compression and the image quality remains same viz the image is compressed without loosing its picture quality.
Sometimes image losses quality while sending files to different users via sharing modes. Generally image compression is performed in the terms of zip files, that are usually lossless image compression.

Question. II) 7.- Web searching tools.
Answer - Before discussing about the web searching tools on should know about web and also distinguish between search engines and browsers. Generally when we open internet and try to search any information, the information collected for us is in forms of web (designed using html). Thus the page is called web page. Many times we confuse between search engines and web browsers. Generally the applications that provides platform for web searching tools are called web browsers, like Mozila Firefox, Google Chrome, Internet Explorer; while the tool where we enter data and proceed for search is called search engine. Simply web searching tools are referred as search engines. There are many search engines like Bing, Google, Yahoo, AOL, Tor etc.

Question. II) 8.- ATM Protocol Stack.
Answer - ATM protocol has many layers like AAL layer, ATM layerr, Physical layer.

Question. II) 9.- Digital Signature.
Answer - Digital signature is digitally mathematical technology based services used for validating the authenticity and integrity of a document, chat or any kind of digital correspondence. This is a replacement of stamped seal and sign, digital signature is more secure and believable. Digital signature is same alike entering password for personal facebook id, or google id. Nobody can copy your signature until he knows your password. Nowadays government has authorized digital signature in its government offices and various online (digital) certificate examinations. Like if you appear for CCC exam by neilit, after getting the certificate you can have digital signature verification by the authority.

Question. II) 10.- Router in data communication
Answer - Router is physical device, more significantly it is a virtual networking device that is used to data dispatch between devices from internet service providers. Many times users confuse between router and modems. Actually modem is a device that modulates and demodulates network signals while sending and receiving data over computer network system. But router is the device that provides data to devices in organize form to establish proper use of data providing for instance for mails, web search. You may have seen routers as a black box, but is inbuilt in mobile phones to that allows data transmission from mobile network.

Wednesday, February 3, 2021

लाईब्रेरी साईन्‍स में स्‍नातक असाइनमेंट सत्र 2020 : IGNOU (BLIS) बी.एल.आई.-225

 हम सभी को ज्ञात कि असाइनमेंट का वेटेज 30 प्रतिशत जबकि वार्षिक परीक्षा मूल्‍यांकन का वेटेज 70 प्रतिशत होता है। इसलिए लाईब्रेरी साइन्‍स में स्‍नातक करने वाले सभी इग्‍नू के छात्रों के लिए यहॉं विषयवार सत्रीय असाइनमेंट प्रस्‍तुत किया जा रहा है। हम विषय सूची का उल्‍लेख करने जा रहे हैं, जिस आधार पर आपको असाईनमेंट प्राप्‍त होंगे। इस असाइनमेंट में विभिन्‍न विषय को कवर किया जा रहा है, आप देखेंगे - 

बी.एल.आई.-221 - पुस्‍तकालय, सूचना तथा समाज

बी.एल.आई.-222 - सूचना स्‍त्रोत तथा सेवाऍं

बी.एल.आई.-223 - सूचना व्‍यवस्‍थापन एवं प्रबंधन

बी.एल.आई.-224  - सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के मूल तत्‍व

बी.एल.आई.-225 - Communication Skills

बी.एल.आई.-226 - पुस्‍तकालय एवं सूचना केन्‍द्र का प्रबंधन

बी.एल.आई.-227 - प्रलेख प्रक्रियाकरण अभ्‍यास

बी.एल.आई.-228 - सूचना उत्‍पाद एवं सेवाऍं

बी.एल.आई.-229 - पुस्‍तकालयों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी


इन विषयों को इग्‍नू के बी.लिब. 1 वर्षीय स्‍नातक में हम पढ़ते हैं। अब चलिए हल करते हैं - लाईब्रेरी साईन्‍स में स्‍नातक असाइनमेंट सत्र 2020 : IGNOU (BLIS) बी.एल.आई.-225

We are going to solve the assignment provided for the year 2020 by IGNOU. This is only in English.

BLI-225: COMMUNICATION SKILLS 
TUTOR MARKED ASSIGNMENT



Question Number - 1.1 -  Read the passage carefully and answer the questions given below.

In the end, almost no place was spared. When the Spanish influenza virus circled the world between 1918 and 1919, nearly every place that man had occupied prior to that was affected, with some of the exceptions being islands in the Bering Sea, the northern coast of Iceland, and American Samoa. Some experts today believe that the virus originated in China—the birthplace of many flu strains. It appears that the virus passed from birds to pigs and then to humans. Its first true victim has been lost to history. What is known is that on March 11, 1918, an Army cook named Albert Mitchell reported to the infirmary of Camp Funston, Kansas. He had typical flu-like symptoms—a low-grade fever, mild sore throat, slight headache, and muscle aches. He was ordered to rest in bed. By noon of the same day, 107 soldiers at the base were sick with similar symptoms. Within two days, 522 people were sick. Military posts have always been fertile ground for outbreaks of contagious disease. Barracks bring people from many regions into close quarters under high stress. So it wasn't a surprise that ground zero of this epidemic was a military installation, or that the disease was next reported, on March 18, at several Army camps in Georgia. The symptoms were mild, with few deaths. But the numbers of ill were high -- 2,900 cases out of 28,586 troops at the Georgia camps. The epidemic then hop-scotched from one military post to another in the eastern and southern United States, spilled into the civilian population, and reached the West Coast in late April, where an outbreak was recorded at San Quentin Prison. Influenza hit large cities exceptionally hard: in Philadelphia, 158 out of 1,000 people died; 148 out of 1,000 in Baltimore; and 109 out of 1,000 in the nation’s capital. The good news (if there was any) was that the disease peaked within two to three weeks after appearing in a given city. By then, however, it had already made a bigger and more fateful leap, across the Atlantic Ocean with hundreds of thousands of American soldiers going to join the Great War. Outbreaks were noted at an Army camp in Bordeaux, France, and in the port city of Brest in early April. By the end of the month it was at the Western Front, in the American, British, French and German armies. In May it arrived in England with troops returning from France. That month saw an outbreak in Madrid and Seville that caused a total death rate about twice normal for that time of year. This epidemic, with roots in Asia and the United States, had become a pandemic (an epidemic that is spread worldwide). Spain was a neutral country during World War I. Because its news reports were uncensored, the Spanish outbreak received wide publicity, ultimately lending its name to both the pathogen and the pandemic itself. Even at the time, however, experts realized the name "Spanish flu" was entirely misleading as an indicator of the germ's origin. The epidemic continued to move north and east, getting as far as Scandinavia and Poland. This "spring wave" reached India, arriving in Bombay on May 31 with a troop transport. Puerto Rico, part of the Brazilian coast, Indonesia, Australia and New Zealand experienced outbreaks in June. Influenza tends to be seasonal, as the virus survives longest in cool, dry air and is most easily spread when people are crowded together -- all conditions favored by winter. It was unusual for the first wave of the 1918 pandemic to last as long as it did, and not surprising when things slowed down in August.

Q. (i) From where do most experts think that the influenza virus of 1918-1919 originated, and how was it passed to humans?
Answer - Experts think that the influenza virus of 1918-1919 was basically originated from China. This virus was passed from birds to pigs and humans.

Q. (ii) Why are military bases considered “ground zero” for epidemic outbreaks?
Answer - The military bases are considered as "ground zero" for epidemic outbreaks because of the constant movement of the people. the soldiers are moved from one place to another regularly.

Q. (iii) Why did the virus become known as the “Spanish flu?”
Answer - Spain was a neutral country during World War I. Because its news reports were uncensored, the Spanish outbreak received wide publicity. This was the reason of the virus named as "Spanish Flu."

Q. (iv) At what major American port did the fall wave of the influenza pandemic strike first?
Answer - American Samoa was the port that fell wave of the influenza pandemic strike first.

Q. (v) Did each country affected by the flu suffer the same death rate? 
Answer - No, some cities like Madrid of Spain affected about double of that current death rate then.



Question Number - 1.2 - Pick out the words from the text and make sentence: 
(Answer -)
  • Spanish influenza - Countries did wrong giving Chinese virus name as "Spanish Influenza."
  • Neutral country - In World War - Ist Nepal was Neutral Country.
  • Ground zero - Reporting must be done from Ground Zero.
  • Soldiers - Indian soldiers protect the country from infiltrators.
  • Birthplace - Birthplace is the first identity of a person in the world.
  • Outbreaks - COVID-19 is now an outbreak that caused numerous deaths.
  • Epidemic - A disease spread in a continent is called as Epidemic.
  • Symptoms - I had fever and cough, I feared because it was the symptoms of Corona Virus Disease - 2019.
  • Total death - Total death numbers rose when counting was rechecked.  
  • Experts - Creator of "Digital Soft Hub" YouTube channel has expertise in various fields.

Question Number - 2 - Fill in the blanks using correct words given in the blanks.
Answer -

The importance of communication skills…cannot… (cannot/ can) be underestimated. It…has.. (have/has) been known, that long before when language…was….. (is/was) yet to be invented, people used hand gestures, body language etc to converse……with…… (to / with) one another. Good communication skills…is…. (is /are) necessary in all walks of life. The lack of effective communication skills…has.. (has/ have) a negative impact on the personal as well as professional life of a person. Good communication skills……is…. (is / are) a prerequisite for professionals, in all walks of life. For example: Ineffective communication, rather than incompetence, precludes the doctor from conveying to the patient that the former…has…… (has /had) the best interests of the patient in mind. For instance, a doctor……may…. (may /should) be knowledgeable and may have considerable expertise in his area of work. However, a patient may feel neglected or ignored if the doctor…is….. (is / are) not particularly good at communicating. 


Question Number - 3 - Complete the following telephonic conversation with suitable responses:
Answer -
a) Good morning! May I know the date of your next visit to____Bhopal___? I shall be ___there at Rangmahal in Bhopal._____ 
b) Hello Miss. Mhabeni, is the Super market ___in Bhopal__? Yes, the super market is____in Bhopal, but that is Madhubani______ 
c). How far is Mekokla village from___Bhopal__? Well, it is about __15 miles away from main city of Bhopal_____ 
d). Is Senti interested to__play Hockey____? He said, ___Yes, I am________ 
e). Hello Dr.Imran, will you be able to ___come to my birthday party____? Mr.Arun, I shall be__arranging the party__


Question Number - 4 - Prepare a presentation with at least five slides on any one of the following topics.   a) Listening b) Methods of Writing  
c) Workplace Skills

My presentation uploaded on YouTube

Question Number - 5 - Write on any two of the given topics in about 100 words. 

i). Telephone Skills ii) Body Language ii) Writing your Profile

Answer - i). Telephone Skills - Telephone skills is very important for people working in consultancy. They must have good communication skills. Telephone skills is something different from communication skills as telephone skills includes positive tone, answering business calls, putting callers on hold, preparation and research, controlling the conversation, leaving customers satisfied, mastering the body language and adjusting of voice. Telephone skills has good scope of employment as BPO caller / call centers. Now today in this digital world the requirement of telephone skills is in big demand. By practicing and internship one can easily be perfect in telephone skills. But this skill is more reflection of internal thoughts.

ii) Body Language - It is said that in a interview the interviewer asks your knowledge only 30% of his requirement, rest he grasps from your gestures. Body language is reflection of your behavior. A good body language is a way of communication of non - verbal form. Verbal is also vital but non - verbal or body language is more crucial than anything else. Body language tells about how you speak, how you think, how you sit, and which kind of person you are. Putting bad body language creates blunder in some situations. Therefore the need of improving body language for students becomes very important. A student should practice or should make his habit of good deeds. Should think and follow gentlemen interviews and gestures, understand how to react situation wise.

ii) Writing your Profile - Profile writing is generally based on introduction. Profile writing may be yours, myself, or anyone's. Generally profile should be written in third person. Writing profile reflects about someone's identity, work, achievements, aspiration all. There are many types of profile writings like resume for job purpose and biodata for marriages and so on. Many times when we deliver speech on any famous personality, before doing so we make an outline of his life and thus that is his profile. If I write my profile, I should mention myself, age, gender, birthplace, qualifications and career, achievements, aspiration etc.

Question Number - 6 - Write a letter to vice chancellor request him to provide online classes as you are unable to attend counseling classes at the study center due to Corona-virus. 
Answer -

Patwa House
In front of Tower near Masjid
Deosar, Dist - Singrauli, MP - 486771

Vice Chancellor
Barkatullah Universtiy, Bhopal, MP - 462003

Respected Sir,

To provide online classes.

    I would like to inform you that I am a student of B.Sc. 2nd semester of Motilal Vigyan Mahavidyalaya (MVM) Bhopal associated to your university. We were getting great help from college professors and enjoyed all sessions and learnt a lot. 

    But as all we faced pandemic of COVID-19, this changed everything. We being in lock-down ruined four months. It is right that everyone suffered from this outbreak of coronavirus. We should follow guidelines of social distancing and we did so. But we realized that the session of college is getting worsen because of this pandemic and thus our career may be in danger.

    Classes have already started in some big institutions. We are unable to attend offline classes due to corona virus outbreak and government's guidelines. So we request you to please start digital classes for B.Sc. 2nd sem students so that we can access online classes. This will be great help for us to improve and continue our education.

       We are looking for positive responses!

Thanks you sir,

(Abhishek Kumar Tripathi)
Student of MVM, 2nd Sem B.Sc. (PCM)


लाईब्रेरी साईन्‍स में स्‍नातक असाइनमेंट सत्र 2020 : IGNOU (BLIS) बी.एल.आई.-221

 हम सभी को ज्ञात कि असाइनमेंट का वेटेज 30 प्रतिशत जबकि वार्षिक परीक्षा मूल्‍यांकन का वेटेज 70 प्रतिशत होता है। इसलिए लाईब्रेरी साइन्‍स में स्‍नातक करने वाले सभी इग्‍नू के छात्रों के लिए यहॉं विषयवार सत्रीय असाइनमेंट प्रस्‍तुत किया जा रहा है। हम विषय सूची का उल्‍लेख करने जा रहे हैं, जिस आधार पर आपको असाईनमेंट प्राप्‍त होंगे। इस असाइनमेंट में विभिन्‍न विषय को कवर किया जा रहा है, आप देखेंगे - 

बी.एल.आई.-221 - पुस्‍तकालय, सूचना तथा समाज

बी.एल.आई.-222 - सूचना स्‍त्रोत तथा सेवाऍं

बी.एल.आई.-223 - सूचना व्‍यवस्‍थापन एवं प्रबंधन

बी.एल.आई.-224  - सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के मूल तत्‍व

बी.एल.आई.-225 - Communication Skills

बी.एल.आई.-226 - पुस्‍तकालय एवं सूचना केन्‍द्र का प्रबंधन

बी.एल.आई.-227 - प्रलेख प्रक्रियाकरण अभ्‍यास

बी.एल.आई.-228 - सूचना उत्‍पाद एवं सेवाऍं

बी.एल.आई.-229 - पुस्‍तकालयों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी


इन विषयों को इग्‍नू के बी.लिब. 1 वर्षीय स्‍नातक में हम पढ़ते हैं। अब चलिए हल करते हैं - लाईब्रेरी साईन्‍स में स्‍नातक असाइनमेंट सत्र 2020 : IGNOU (BLIS) बी.एल.आई.-221


बी.एल.आई.-221 - पुस्‍तकालय, सूचना तथा समाज



खण्‍ड-अ (अधिकतम 500 शब्‍द)


प्रश्‍न-1. सूचना समाज क्‍या है? इसके विभिन्‍न अवबोधों की चर्चा कीजिए।
उत्‍तर - सूचना समाज उस समाज को व्‍यक्‍त करता हैं जहॉं सूचना का निर्माण, वितरण, हस्‍तान्‍तरण, उपयाेग तथा सुधार प्रमुखतया आर्थिक, राजनैतिक तथा सांस्‍कुतिक गतिविधियों में होेता है। सूचना समाज सूचना तकनीकि का वृहद रूप होता है। इसे हम इस बात से समझ सकते हैं कि जिस प्रकार 18वीं सदी की औद्योगिक क्रांति ने उद्योग को बदल दिया उसी तरीके  से आज तकनीकि के प्रयोग ने समाज को बदल दिया है। सूचना समाज में सूचना / डाटा का प्रसंकरण रूप समाज में एक विशेष स्‍थान रखता है। सूचना समाज की अवधारणा 1990 के लगभग जन्‍म ली जब इन्‍टरनेट का उदय हो चुका था।

        दूसरी तरफ वर्तमान में यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक प्रश्न है कि आखिर हम किस प्रकार के समाज में रह रहे हैं तथा सूचना और तकनीक इस प्रकार के समाज में क्या भूमिका निभा रही है। ये दोनो प्रश्न/बिन्‍दु सूचना समाज के महत्वपूर्ण केन्द्रीय विषय हैं।              


सूचना समाज के विभिन्‍न अवबोध - सूचना समाज पर गहन अध्ययन करने वाले विद्वानों द्वारा जिन शब्दावलियों का प्रयोग सूचना समाज को विस्तारित करने हेतु किया गया है, वह कुछ इस प्रकार हैं-
  1. हस्तांरणीय नेटवर्क पूँजीवाद
  2. डिजिटल पूँजीवाद
  3. वर्चुअल पूँजीवाद 
  4. हाई-टेक पूँजीवाद
        सर्वप्रथम हमें यह जानना जरूरी है कि डाटा का अर्थपूर्ण रूप ही सूचना होता है। सूचना की अवधारणा समय के साथ परिवर्तित होती गयी। समाज ने सूचना को तब से समझना प्रारम्‍भ कर दिया जब से उसे सूचना के अर्थ का ज्ञान हो गया। सूचना के अवबोध को समझने के लिए साधारण शब्‍दों में हम डिजिटल सूचना को समझेंगे एवं देख पायेंगे कि किस तरह से सूचना समाज में नये आयाम निर्मित किये जा रहा है। सूचना न सिर्फ पत्रकारिता तक सीमित है, बल्कि आज के दौर में ई-व्‍यापार, राजनीति, अर्थनीति आदि भी इसी पर आधारित है। 

        आप देखेंगे कि कुछ समय पहले जब सूचनाऍं प्राप्‍त करने का माध्‍यम समाचार पत्र हुआ करते थे, यद्यपि आज भी हैं, परन्‍तु उन समाचारों की पहुँच व विश्‍वसनीयता का एकाधिकार हुआ करता था। परन्‍तु आज के दौर में ग्राहक से लेकर विक्रेत तकनीकि के माध्‍यम से आसानी से एक-दूसरे तक पहुँच रखते हैं तथा उनका उन समाचारों से रूबरू होने का तरीका बिल्‍कुल बदल गया है। यद्यपि आप देखेंगे कि इन सबके बीच आर्थिक पहलु भी दिखाई देता है। 


सूचना समाज की प्रकृति - 
  • सूचना का हस्तांतरण
  • सूचना की केन्द्रीय भूमिका
  • सूचना का बहुलता से उत्पादन
  • नेटवर्क की प्रभावी एवं सुदृढ़ व्यवस्था
  • सूचना का डिजिटल प्रयोग

सूचना समाज में जो सबसे महत्‍वपूर्ण बात होती है वह यह है कि कानून समाज में सूचना के ढ़ग तथा प्रयोग का निर्धारण करता है। सभी देशों की अपनी सूचना नीति होती है जिस आधार पर वहॉं के नागरिक सूचना प्रयोग की सीमा को समझते एवं पालन करते हैं। बिना कानून के सूचना की उपलब्‍धता समाज में अपराध को बढ़ावा देती है एवं सूचना समाज का आदर्श स्‍थापित नहीं हो पाता है। इसी के अनुपालन में भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 पारित किया था। सूचना समाज में सूचना के महत्‍व को समझते हुए सन् 2005 में भारत सरकार ने सूचना का अधिकार अपने नागरिकों को प्रदान किया, इस आधार पर समाज में काम के प्रति पारदर्शिता आयी है एवं भारत प्रगति के रास्‍ते पर बढ़ता जा रहा है। यह अधिनियम सूचना समाज में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका रखता है एवं समाज में सूचना के प्रसंस्‍करण तथा उपलब्‍धता को सुनिश्चित करता है।



प्रश्‍न-2. प्रतिलिप्‍यधिकार से आप क्‍या समझते हैं? उन कार्यों की व्‍याख्‍या कीजिए जिनकी वजह से प्रतिलिप्‍यधिकार का उल्‍लंघन नहीं होता है।
उत्‍तर - प्रतिलिप्‍यधिकार का अर्थ इस बात से है जबकि हमारे उत्‍पाद या हमारी वस्‍तु का एकाधिकार कानूनन रूप से हमारा खुद का होता है। प्रतिलिप्‍यधिकार को अंग्रेजी में कॉपीराईट (copyright) भी कहा जाता है। इसके अन्‍तर्गत किसी व्‍यक्ति को उसके द्वारा निर्मित या बनायी गयी सम्‍पत्ति जो कि मानसिक तौर या शारीरिक तौर पर हो सकती है, प्रदान की जाती है। मुख्‍यत: प्रतिलिप्‍यधिकार इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह व्‍यक्ति जिस देश में रह रहा है वहॉं के कानून क्‍या हैं। या फिर इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्‍या वह व्‍यक्ति अन्‍तराष्‍ट्रीय मंच पर है, इस आधार पर उसे प्रतिलिप्‍यधिकार प्रदान किया जाता है। 

        उदाहरण के तौर पर यह कोई व्‍यक्ति भारत में कोई ज़मीन खरीदता है तो रजिस्‍ट्री के बाद भारत सरकार उसे अधिकार देती है कि वह व्‍यक्ति उस ज़मीन का मालिकाना हक रखता है। वह व्‍यक्ति अब जब भी चाहे तो उस ज़मीन पर घर बना सकता है एवं किराये पर दे सकता है। इस प्रकार से उस सम्‍पत्ति से आय उस व्‍यक्ति की खुद की होगी तथा कोई और उस सम्‍पत्ति या उससे होने वाली आय पर अपने अधिकार का दावा नहीं कर सकता, यह और बात होगी कि यह वह व्‍यक्ति जिसकी ज़मीन है दूसरे व्‍यक्ति हो ऋण पर या अनुबंध पर दे दे। यही बात लागू होती है प्रतिलिप्‍यधिकार पर भी।

        अब दूसरा उदाहरण देखिए कि यदि व्‍यक्ति अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर है, तब उस व्‍यक्ति की सम्‍पत्ति वह अंतरराष्‍ट्रीय समिति या कंपनी के अधीन होती है, अब अगर कम्‍पनी चाहे तो उस व्‍यक्ति को प्रतिलिप्‍यधिकार दे सकती है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो यदि आप यूट्यूब पर वीडियोज बनाते हैं एवं चैनल पर अपलोड करते हैं तो यूट्यूब आपको कॉपीराईट नाम से प्रलिप्‍यधिकार आपको प्रदान करता है। जब भी कोई व्‍यक्ति आपकी वीडियोज का प्रयोग करता है तो आप उस व्‍यक्ति के खिलाफ केस कर सकते हैं एवं यूट्यूब दूसरे व्‍यक्ति को दण्‍ड दे सकता है, यह दण्‍ड उसके चैनल को ब्‍लॉक करके भी दिया जाता है।

प्रतिलिप्‍यधिकार एवं उल्‍लंघन व बचाव  अब हम समझ चुके हैं कि काॅपीराईट किस प्रकार कार्य करता है एवं किस तरह से हमें इसके फायदे व नुकसान होते हैं। आपको यह समझना बहुत आवश्‍यक है कि प्रतिलिप्‍यधिकार उसके मूल निर्माता के लिए वरदान समान है जिसकी रायल्‍टी उसके असली मालिक को ताउम्र मिलती है। यह कोई व्‍यक्ति बिना अनुबंध व शर्त के जो कि उसके असली मालिक से पूछकर प्राप्‍त की जाती है, के बिना उन सामग्री का प्रयोग करता है तो उस सामग्री का असल मालिक दूसरे व्‍यक्ति पर केस कर सकता है एवं यह कार्य प्रतिलिप्‍यधिकार के उल्‍लंघन के अन्‍तर्गत आती है। 

        कापीराईट उल्‍लंघन के मामले अक्‍सर तब देखे जाते हैं जबकि कोई व्‍यक्ति कोई गाना अपने वीडियोज पर अपलोड करता है, और की वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करता है, किसी पुस्‍तक की सामग्री को अपने कंपनी के माध्‍यम से बेचता है अथवा कोई ऐसा कार्य करता है जो उसका खुद का नहीं है एवं धन कमाने के उद्देश्‍य से प्रतिलिप्‍यधिकार नीति का उल्‍लंधन करता है। कॉपीराईट से बचने का सबसे कारगर तरीका है कि सामग्री का प्रयोग करने से पहले उस मंच से संबंधित नीतियों का गहनापूर्वक अध्‍ययन करे एवं किसी और की सामग्री प्रयोग करने से पूर्व उसके असल मालिक से लायसेन्‍स लेकर ही प्रयोग करे। परन्‍तु कई शर्तें ऐसी भी हैं जहॉं व्‍यक्ति को बिना अनुमति औरों की सामग्री प्रयोग करने का अधिकार होता है, जिनके बारे में भी समझना ज़रूरी होता है।



प्रश्‍न-3. व्‍यवसाय (प्रोफेशन) के अभिलक्षणों का उल्‍लेख कीजिए। पुस्‍तकालय और सूचना विज्ञान को एक व्‍यवसाय मानने और व्‍यवसाय नहीं मानने के बारे में लेखकों के विरोधाभासी विचारों की चर्चा कीजिए।
उत्‍तर - व्‍यवसाय का अर्थ इस बात से समझा जा सकता है कि एक ऐसी आर्थिक गतिविधि, जो मानव की इच्‍छाओं को संतुष्‍ट करने के लिए उत्‍पाद और सेवाओं के निरन्‍तर और नियमित उत्‍पादन से सम्‍बन्धित है। असल में व्‍यवसाय एक संगठन या आर्थिक व्‍यवस्‍था है जहॉं वस्‍तुओं और सेवाओं को एक दूसरे के लिए रूपयों के लिए विनिमय किया जाता है। सामान्‍यया व्‍यवसाय को कई प्रकार में वर्णित किया जा सकता है जैसे कि कंपनी, व्‍यापार, फर्म, उद्यम आदि।

        हम सभी जानते हैं कि लाइब्रेरियन के तौर पर रोजगार के अवसर बहुत से हैं और आये दिन लोग लाइब्रेरियन में अपना भविष्‍य देखते हैं, यह इस बात से प्रमाणित हो जाता है कि बहुत से छात्र लाइब्रेरियन को एक करियर बतौर देखते हैं एवं इससे संबंधित पाठ्यक्रम में ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में प्रवेश लेते हैं। वास्‍तव में हम यह नहीं कह सकते हैं कि पुस्‍तकालय एवं सूचना विज्ञान विशुद्ध व्‍यवसाय की श्रेणी में आता है। आजीविका के साधन को यदि दरकिनार रख दिया जाये तो निश्चित रूप से यह एक साधना, तपस्‍या है, यह लोगों में साक्षरता लाने का एक जुनून है, जुनून एक नि:स्‍वार्थ सेवा का। ऐसा भी कहा जाता है कि एक पुस्‍तककर्मी बनने के लिए यह आवश्‍यक है कि उस व्‍यक्ति में अच्‍छे सात्विक गुण हो। इसे अन्‍य व्‍यवसायों की तरह कदापि नहीं समझा जाना चाहिए।

        यह बात है उन लोगों की जो कि यह मानते हैं कि पुस्‍तकालय विज्ञान एक सेवाधर्म है। उनका यह भी मानना है, पुस्‍तकालय एवं सूचना विज्ञान मात्र एक शैक्षणिक विषय ही नहीं है बल्कि यह एक व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम है जिसमें व्‍यावहारिक, प्रेक्षण एवं प्रायोगिक अध्‍ययन शामिल होता है। इसी लाइब्रेरियन को व्‍यवसाय समझा भी जाता है तो इस व्‍यवसाय में विद्वान व्‍यक्तित ज्ञान के पिपासु होने चाहिए एवं आर्थिक मोह से दूर होने चाहिए जिससे कि इसकी पवित्रता बनी रहे। ऐसे व्‍यक्ति स्‍वयं के लिए नहीं अपति समाज व राष्‍ट्र के लिए जीता है, स्‍वयं को समर्पित कर देता है। यदि उस व्‍यक्ति में ऐसे भाव उत्‍पन्‍न नहीं हो रहे हैं तो उसे किसी अन्‍य व्‍यवसाय की तलाश कर लेनी चाहिए।

        अब दूसरे पक्ष को साबित करने में अधिक बल नहीं लगता कि पुस्‍तकालय एवं सूचना विज्ञान एक व्‍यवसाय ही है क्‍योंकि आज के दौर में अधिकांश लोग यह व्‍यवसाय कर रहे हैं एवं समाज सेवा के नाम पर पर मोटी रकम वसूल रहे हैं।  अब इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि स्‍कूल, कॉलेज आदि में पुस्‍तक व शिक्षा ही एक व्‍यवसाय की तरह हो गया है एवं ऐसा कदाचित ही हो कि नि:स्‍वार्थ भाव से कोई पुस्‍तकालय खोलना चाहेगा। अतएव यह बातचीत का विषय अब भी बना हुआ है कि पुस्‍तकालय एवं सूचना विज्ञान को एक व्‍यवसाय के नज़रिए से देखा जाना चाहिए या नहीं। 

प्रश्‍न-5. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 पर एक निबंध‍ लिखिए।। 
उत्‍तर - सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000इन्‍टरनेट का उद्भव होने के साथ ही विश्‍व भर में इसकी उपयोगिता को नज़र में रखते हुए यूएन ने यह फैसला लिया कि ई-कॉमर्स एवं संबंधित कार्यकलाप में इन्‍टरनेट को अहमियत देनी है। सन् 1997 में यूएन द्वारा सूचना तकनीकि की आदर्श नियमावली (यूनाइटेड नेशंस कमीशन ऑफ इन्‍टरनेशनल ट्रेड लॉ) पेश किए जाने के बाद भारत को भी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम को लागू करना अनिवार्य कर दिया गया। सभी देशों में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का लागू होना इसलिये भी आवश्‍यक हो गया था क्‍योंकि देशों को एक प्रोटोकॉल के तहत काम करना था। इसी के मद्देनज़र भारतीय सांसद द्वारा 17 अक्‍टूबर, 2000 को पारित किया गया जिसे बाद में सन् 2008 में तत्‍पश्‍चात् सन् 2009 में संशोधित कर दिया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 भारत के आन्‍तरिक मामलों के साथ-साथ अन्‍तराष्‍ट्रीय हस्‍तक्षेप को भी नियंत्रित करता है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अस्तित्‍व का उद्देश्‍य निम्‍न है –

  •           इेलेक्‍ट्रॉनिक दस्‍तावेजों की वैद्यता एवं मान्‍यता
  •           डिजिटल हस्‍ताक्षर को मान्‍यता
  •           साइबर अपराध व नियंत्रण एवं न्‍याय व्‍यवस्‍था सुनिश्चित

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 में कुल 13 अध्‍याय व 94 धाराऍं हैं। यह धारा साइबर दुनिया में अहम रोल निभाती हैं। साइबर अपराध की कुछ धाराऍं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के साथ ही साथ भारतीय दण्‍ड अधिनियम की धाराओं में भी उल्‍लेख मिलता है।

उदाहरण के तौर पर, 66-एफ साइबर आतंकवाद के खिलाफ प्रावधानों का वर्णन करता है। इसी प्रकार अन्‍य धारायें जैसे - कम्‍प्‍यूटर संसाधनों से छेड़छाड़ की कोशिश - धारा 65, किसी की निजता भंग करने के लिए दण्‍ड का प्रावधान - धारा 66इ, डाटा या आंकड़ो को गलत तरीके से पेश करना - धारा 71 आदि।

सारांश यह है कि आज भारत में ई-कॉमर्स या ऑनलाईन दस्‍तावेज, ई-गवर्नेन्‍स जो भी आप देखते हैं / रूबरू होते हैं यह सभी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 नियमावली अन्‍तर्गत होते हैं। यह अधिनियम भारत को डिजिटल युग में प्रवेश को सुनिश्चित कराता है।


खण्‍ड-ब (अधिकतम 250 शब्‍द)


प्रश्‍न-1.  ज्ञानार्जन सुविधाऍं और सहायता प्रदान करने में पुस्‍तकालयों की भूमिका की व्‍याख्‍या कीजिए।
उत्‍तर - ज्ञानार्जन सुविधाऍं और सहायता प्रदान करने में पुस्‍तकालयों की भूमिका – हम सभी जानते हैं कि बदलते परिवेश में पुस्‍तकालयों ने भी अपना स्‍वरूप बदला है। पुस्‍तकालय पहले भौतिक रूप में ही हुआ करती थीं परन्‍तु आज बदलते परिवेश ने पुस्‍तकालयों का स्‍वरूप भौतिक के साथ-साथ डिजिटल भी हो गया है। तो इस प्रश्‍न को समझने के लिए हमें अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा। ज्ञानार्जन की सुविधा के लिए हम सभी पुस्‍तकालय की भूमिका से भली-भॉंति परिचित हैं। पुस्‍तकालयों में ज्ञानार्जन की विशेषता इस बात से भी मज़बूत हो जाती है कि वहॉं हमें अच्‍छे परिवेश के साथ-साथ ऐसी पुस्‍तकें भी उपलब्‍ध होती हैं जो सामान्‍यतया किसी और जगह शायद ही उपलब्‍ध हों। पुस्‍तकालय के यदि व्‍यावसायिक पहलू को इतर रखा जाय तो इस बात से काई इन्‍कार नहीं करेगा कि पुस्‍तकालय सुविधा प्रदानकर्ता पाठक को शिक्षा प्राप्‍त करने की सीढ़ी से अवगत कराता है तथा ज्ञानार्जन हेतु अगली पुस्‍तक को पाठक के सामने रख देता है।
शिक्षा / ज्ञान प्राप्‍त करने हेतु आजकल डिजिटल पुस्‍तकालयों का भी प्रचलन शुरू हो गया है। आज देश के कई प्रतिष्ठित पुस्‍तकालय ऑनलाईन पुस्‍तकालय भी संचालित कर रहे हैं। यह सुविधा पाठक को किसी भी समय कहीं से भी, कभी भी अपनी मोबाईल फोन से डिजिटल पुस्‍तकालय का एक्‍सेस प्राप्‍त कर सकता है।


प्रश्‍न-2.  पुस्‍तकालय और सूचना विज्ञान व्‍यवसाय के विकास में 'इफ्ला' की भूमिका की चर्चा कीजिए।
उत्‍तर - 'इफ्ला' - पुस्‍तकालय और सूचना विज्ञान व्‍यवसाय में 'इफ्ला' की एक महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। 'इफ्ला' का पूरा नाम इन्‍टरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन एण्‍ड इन्‍स्‍टीट्यूशन्‍स है। इसकी स्‍थापना सन् 1927 में एडिनबर्ग, स्‍कॉटलैण्‍ड में एक अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में हुई थी। आज पूरी दुनिया में लगभग 150 देशों में इफ्ला के 1600 से अधिक सदस्‍य हैं।

इफ्ला एक स्‍वतंत्र, गैर सरकारी, अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍था जो जिसका उद्देश ज्ञान को सार्वजनिक उपलब्‍ध कराना, देशों के मध्‍य समन्‍वय, सहयोग, सूचना का आदान-प्रदान, शिक्षा-शोध एवं विकास को प्रोत्‍साहन प्रदान करना है। यह एक गैर लाभकारी संस्‍था है। इफ्ला के सभी सदस्‍यों की नागरिकता, लिंग, धर्म, नस्‍ल, भाषा आदि के अलग होने के बावजूद एकलक्ष्‍य गतिविधि में शामिल होकर लाभ प्राप्‍त करने में समर्थ की प्रतिबद्धता है।

इफ्ला का आम सम्‍मेलन दुनियाभर के विभिन्‍न शहरों में वार्षिक होती है। इसने समान हितों वाले विभिन्‍न संगठनों के साथ अच्‍छे संबंध बनाकर सूचना के नियमित विनिमय हेतु अवसर प्रदान किया है।

प्रश्‍न-3.  पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष की 'पुस्‍तक अभिरक्षक' से 'डिजिटल पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष' के रूप में रूपांतरण की चर्चा कीजिए।
उत्‍तर - पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष की 'पुस्‍तक अभिरक्षक' से 'डिजिटल पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष' के रूप में रूपान्‍तरण – प्रारंभिक दौर में जबकि किसी भी पुस्‍तक की एक प्रति हुआ करती थी, तब संस्‍कृति व लेख को संरक्षित करना पुस्‍तक अभिरक्षक की महत्‍वपूर्ण जि़म्‍मेदारी हुआ करती थी। इतिहास में हमें इस बात के भरपूर साक्ष्‍य मिलते हैं कि किस प्रकार से विदेशी ताकतों ने भारतीय संस्‍कृति को नष्‍ट करने के लिए यहॉं के ग्रंथों को मिटाने का प्रयास किया तथा पुस्‍तक अभिरक्षक कई बार उन्‍हें ऐसा करने से रोकने में नाकाम हुआ करते थे। नालन्‍दा विश्‍वविद्यालय को तबाह करना इसका ही एक प्रमाण है, तब बेशकीमती पुस्‍तकों की एक ही प्रति हुआ करती थी जिसे संजोकर रखा जाना अति आवश्‍यक था, इसके अभाव में उन ग्रंथों के बाद के संस्‍करण में अप्रमाणित तथ्‍यों ने जगह बना ली। समय व्‍यतीत होने के साथ ही साथ पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष की भूमिका पुस्‍तक अभिरक्षक से डिजिटल पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष के रूप में स्‍थापित हो गयी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि अब पुस्‍तक के कटने-फटने की समस्‍या समाप्‍त हो चुकी थी। अब पुस्‍तकें इलेक्‍ट्रॉनिक रूप में आ चुकी थीं। अब यह पुस्‍तकें डिजिटल माध्‍यम में होने लगीं तथा इनका स्‍वरूप टेक्‍स्‍ट से इमेज, ऑडियो, वीडियो आदि होने लगा। पॉडकास्‍ट, स्‍ट्रीमिंग आदि सभी इसी के उदाहरण हैं। अब तो गूगल प्‍लेस्‍टोर पर भी आप डिजिटल पुस्‍तकालय का स्‍वरूप देख सकते हैं। अब पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष पुस्‍तक अभिरक्षक से सेल्‍समैन तक की भूमिका में आ गये हैं।

प्रश्‍न-4.  संसाधनों के पारस्‍परिक उपयोग की आवश्‍यकता और उद्देश्‍यों की व्‍याख्‍या कीजिए।
उत्‍तर - संसाधनों के पारस्‍परिक उपयोग की आवश्‍यकता और उद्देश्‍य – आज के दौर में सूचना का महत्‍व बढ़ गया है। यह दौर सूचना एवं तकनीकि का है। ऐसे में संसाधनों पर किसी एक का नियंत्रण न होकर सर्वसाधारण के विकास हेतु प्रयोग में लाया जाना अति आवश्‍यक है। सूचना के ऐसे संसाधन न सिर्फ भौतिक रूप में अपितु डिजिटल रूप में भी होते हैं। संसाधनों के पारस्‍परिक उपयोग की आवश्‍यकता इस बात से बढ़ जाती है जब हम एक लक्ष्‍य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हों। चाहे अर्थनीति हो, राजनीति हो या कोई भी पहलू हो हमें लक्ष्‍य प्राप्ति हेतु सामंजस्‍य प्राप्ति की आवश्‍यकता होती है जो संसाधनों के पारस्‍परिक उपयोग एवं सहयोग से ही प्राप्‍त की जा सकती है।

प्रश्‍न-6.  पुस्‍तकालयों के आधुनिकीकरण में आर.आर.आर.एल.एफ. की भूमिका की संक्षेप में चर्चा कीजिए।
उत्‍तर - आर.आर.आर.एल.एफ. अर्थात् राजा राम मोहन राय लायब्रेरी फॉउन्‍डेशन एक केन्‍द्रीय स्‍वशासित संस्‍था है। यह संस्‍थान भारत सरकार के संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा सहायता प्राप्‍त संस्‍थान है। यह पुस्‍तकालय भारत में सार्वजनिक पुस्‍तकालयीन सेवाओं को समर्थन देने एवं इसके प्रोत्‍साहन में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। राजा राम मोहन राय लायब्रेरी फाउन्‍डेशन ऑनलाईन प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे ट्विटर पर भी उपलब्‍ध है एवं चैनल्‍स के माध्‍यम से पुस्‍तकालय प्रोत्‍साहन को निरन्‍तर बढ़वा दे रहा है। यह पुस्‍तकालय प्रगति हेतु विभिन्‍न कार्यशालाओं का भी आयोजन कराता है। यह संस्‍था सभी के लिए पुस्‍तकनीति के अनुसार कार्यरत है। राजा राम मोहन राय लायब्रेरी फॉउन्‍डेशन की डिजिटल पुस्‍तकालय में एक अहम भूमिका है। यह संस्‍थान देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी लायब्रेरी उपलब्‍ध कराता है तथा निरन्‍तर इसके गुणवत्‍ता का निरीक्षण भी करता रहता है।

Click here to visit Official "Digital Soft Hub" YouTube Channel


Monday, December 28, 2020

IGNOU B.Lib. Assessment 2020-21 Last Date Announcement

IGNOU is an open university in India that provides distance learning certificates, degree and diploma courses. Due to Coronavirus pandemic previous year students got general promotion to next class. Therefore the next session July, 2020 started late upto November, 2020.
All students pursuing the course of Bachelor of Library and Information Technology (B.Lib.) session- 2020-21, their assessment pdf notification is released by the University. Last date of submitting the assessment is 31st March, 2021.

It seems that there may be open book examination again for this session students as well on the basis of assessments. There is total 9 assessments of all the subjects included in B.Lib. course. The assessment in virtually form will be provided upto the next month on B.Lib. lable of this site.

The assessment is revised for session 2020-21. Click below to download official pdf:



Note that the last date of submitting assessment for 2020 students is- 31 March, 2020 while for 2021 session students it's 30 September, 2021.

On completion of B.Lib. a candidate can appear for different posts under library of any institute. He can generally be librarian in any government college or institution. There is huge demand and less competition for librarians, therefore many students prefer this course for there alternate career option.