eDiplomaMCU: थाना बरगवां के अपराध क्रमांक- A/20 अन्तकर्गत धारा- 5(बी)/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के प्रकरण में स्क्रू टनी के संबंध में।

Translate to my Language

Saturday, March 6, 2021

थाना बरगवां के अपराध क्रमांक- A/20 अन्तकर्गत धारा- 5(बी)/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के प्रकरण में स्क्रू टनी के संबंध में।

कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, देवसर, जिला- सिंगरौली (म.प्र) 

क्र./एडीपीओ/देवसर/    (स्क्रू .)/2020 दिनांक- DD/MM/2020

प्रति, 

        थाना प्रभारी,

        थाना- बरगवॉं

        जिला- सिंगरौली (म.प्र.) 

विषय- थाना बरगवां के अपराध क्रमांक- A/20 अन्त र्गत धारा- 5(बी)/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के प्रकरण में स्क्रू टनी के संबंध में।

---०---

उपरोक्त  विषयान्तॉर्गत लेख है कि थाना बरगवां के अपराध क्रमांक- A/20 अन्तरर्गत धारा- 5(बी)/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के चालान का अवलोकन करने पर निम्न्लिखित त्रुटियॉं पायी गयी हैं- 

  1. यह कि अभियुक्त्गण Abhishek Kumar Tripathi, Digital Soft Hub के कब्जे‍ से कागज के 3 कार्टून में कुल 360 नग शीशी में  Wings RX chlorpheniramine maleate codeine phosphate SYRUP प्रत्ये्क 100 ml पायी गयी है तथा मामले में धारा- 5(बी)/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी है। जबकि उक्तU कोडीन सीरफ का अवैध कब्जाे और परिवहन आदि ‘नार्कोटिक ड्रग्स  एण्डक साइकोट्रॉपिक सब्सटान्सेयस एक्टव 1985’ की विषयवस्तुक होने के कारण गम्भीीर अपराध की श्रेणी में आता है। अत: मेरी राय में मामले में ‘नार्कोटिक ड्रग्सो एण्ड् साइकोट्रॉपिक सब्सरटान्सेनस एक्ट: 1985’ की समुचित धाराओं के तहत कार्यवाही करना उचित एवं विधिसम्मोत है।
  2. यह कि अभियुक्त ने इतनी ज्याैदा मात्रा में कोडीन सीरफ कहॉं से और किस व्यगक्ति / कम्प.नी / मेडिकल स्टोवर से प्राप्त  की है और उसके एवज में भुगतान किस माध्य‍म से हुआ है, इस संबंध में भी विवेचना नहीं की गयी है।
  3. यह कि रोजनामचा सान्हा  क्रमांक- 1637, दिनांक 10/02/2020 में लेख है कि पुलिस अधि./कर्म. गवाहान द्वारा संदेहियों को अपनी तलाशी दी गयी, किन्तु  इसके संबंध में पुलिस अधि./कर्म. गवाहान की तलाशी, पंचनामा प्रकरण में संलग्नि नहीं है।
  4. यह कि मौके से ही अभियुक्तीगण Abhishek Kumar Tripathi, Digital Soft Hub के कब्जे‍ से 3 कार्टून में कुल 360 नग शीशी में  Wings RX chlorpheniramine maleate codeine phosphate SYRUP जप्त  कर जप्ती  की कार्यवाही की गयी है, किन्तुव जप्तीप पत्रक पर नमूना सील अंकित नहीं किया गया है।
अत: मेरी राय में उक्त  त्रुटियों को पूर्णकर चालान प्रस्तु‍त करना विधिसम्म्त होगा।

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी

No comments:

Post a Comment