eDiplomaMCU: मध्‍यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का एडमिट कार्ड हुआ ज़ारी: 2022 जनवरी माह से होगी परीक्षा

Translate to my Language

Thursday, December 30, 2021

मध्‍यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का एडमिट कार्ड हुआ ज़ारी: 2022 जनवरी माह से होगी परीक्षा

मध्‍यप्रदेश पुलिस आरक्षक की भर्ती परीक्षा 2020 पिछले साल ही आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से यह भर्ती परीक्षा टलती गयी। मध्‍यप्रदेश प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी 2022 से आयोजित कराने के लिए सूचना ज़ारी कर चुका था। आज दिनांक को पीईबी की वेबसाईट पर मध्‍यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ज़ारी हो गया है। तो आइये कुछ महत्‍वपूर्ण बातोंं पर ध्‍यान दे लेते हैं जो कि हर किसी पुलिस आरक्षक अभ्‍यर्थी के लिए जानना आवश्‍यक है। 


दोस्‍तों, मध्‍यप्रदेश पुलिस विभाग में (वर्दीधारी पुलिस) आरक्षक बल की संख्‍या कम है। इसलिए इस भर्ती के बाद आप सभी के पास आगे प्रमोशन प्राप्‍त करने का अच्‍छा अवसर रहेगा। लेखक, मैं, लोक अभियोजन विभाग में काम करता हूँ जोकि पुलिस विभाग के अन्‍तर्गत ही, पुलिस के सलाहकारी विभाग और कानूनी सहायक के रूप में कार्य करता है। हमारा और पुलिस आरक्षक आदि का रिश्‍ता एक परिवार की तरह रहता है। सभी मेहनती अभ्‍यर्थियों को चाहिए कि मध्‍यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए अच्‍छे से तैयारी कर लें और परीक्षा में बिना घबराये अच्‍छे से अंक अर्जित कर अपना स्‍थान सुनिश्चित कर लें। 

तो चलिए कुछ बातें चर्चा करते हैं जोकि आपके परीक्षा में महत्‍वपूर्ण होंगे- 
1. सिलेबस देख लीजिए और व्‍यापम की वेबसाईट पर किसी भी परीक्षा के पुराने प्रश्‍नपत्र का वह खण्‍ड मिलायें जो आपके पुलिस आरक्षक परीक्षा में भी वही है, उसकी अच्‍छे से तैयारी कर लें। 
2. गणित, रीजनिंग जैसी विषयों की तैयारी अच्‍छे से कर लें, अधिक प्रश्‍न हल करने की अपेक्षा अब कम समय में अधिक से अधिक ट्रिक्‍स जानिए और उत्‍तर तक एलिमनेशन प्रक्रिया द्वारा पहुंचने की विधि को भी अपनाएं। 
3. सामान्‍य ज्ञान आदि जैसे तथ्‍यों के लिए आप म.प्र. जनसम्‍पर्क विभाग की वेबसाईट को विजिट करिए और इस साईट के हरेक महत्‍वपूर्ण पेजेस को देख लीजिए। 
4. म.प्र. जनसम्‍पर्क की वेबसाईट पर ही मासिक संदेश नाम पत्रिका आती है, उस पर ऊपरी निगाह डाल लें, ताकि आप महत्‍वपूर्ण समसामयिक घटनाओं से अवगत रहें। 
5. अभी हाल में ही हुए ग्रुप-2 सबग्रुप-4 की परीक्षा, कृषि विस्‍तार अधिकारी एवं स्‍टॉफ नर्स की परीक्षा के प्रश्‍नों के उस खण्‍ड को जानने का प्रयास करें जो आपकी परीक्षा में भी आने वाला है। 

सबसे महत्‍वपूर्ण बात, पुलिस आरक्षक में फिजिकल भी होगा, और अधिक अंक लाना ही सिर्फ आपकी सफलता को सुनिश्चित नहीं कराएगा, इसलिए आपना बेस्‍ट एग्‍जाम में दीजिए और सकारात्‍मक विचार के साथ परीक्षा में सम्मिलित होइए। 

2 comments: