eDiplomaMCU: मध्‍यप्रदेश सरकार ने किया केन्‍द्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता : अचानक बढ़ा 11 प्रतिशत डीए एरियर व अन्‍य मॉंगों पर पर्दा नहीं डाल सकता

Translate to my Language

Sunday, March 6, 2022

मध्‍यप्रदेश सरकार ने किया केन्‍द्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता : अचानक बढ़ा 11 प्रतिशत डीए एरियर व अन्‍य मॉंगों पर पर्दा नहीं डाल सकता

5 मार्च 2022 के दिन मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने जन्‍मदिन के अवसर पर मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए केन्‍द्र के समान महंगाई भत्‍ता प्रदान करने का वादा निभा दिया। हाल में मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों से 11 प्रतिशत कम अर्थात् सिर्फ 20 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता प्राप्‍त कर रहे हैं। माननीय मुख्‍यमंत्री जी द्वारा हाल में ही ज़ारी बयान के मुताबिक मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है। 

लोड हो रहा है...
महंगाई भत्‍ता 34 प्रतिशत बढ़ना चाहिए था 

मध्‍यप्रदेश सरकारी कर्मचारियों का 11 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता अप्रैल महीने से मिलना प्रारम्‍भ होगा। जब यह घोषणा माननीय मुख्‍यमंत्री जी द्वारा किया गया कि अब केन्‍द्र के समान महंगाई भत्‍ता कर दिया जाएगा, तो सरकारी कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। अपने जन्‍मदिवस के अवसर पर माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान किया है, यह कोई तोहफ़ा नहीं है। यदि हम इसे सरकार द्वारा कर्मचारी हित में लिया गया निर्णय बोलकर उन आन्‍दोलनों को भूल जाएं जो हमारे कर्मचारी साथी सड़क पर और कई बार ज्ञापन सौंपने आए। उन आन्‍दोलनों को क्‍या हम सच में भुला दें जिसकी मांग कर्मचारी संघ करता आ रहा है? 

कर्मचारी संघ की मुख्‍य मॉंग पुरानी पेंशन योजना, केन्‍द्र के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्‍ता व एरियर, आवास भत्‍ता, लिपिक वेतन विसंगति, आदि रहा है। हाल के ही घोषणा में सरकार ने न तो केन्‍द्र के समान महंगाई भत्‍ता दिया और न ही केन्‍द्रीय तिथि से। अक्‍टूबर 2021 में दीपावली से पहले जब सरकार ने 8 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता प्रदान करने का ऐलान किया तो आपको पिछले एरियर व महंगाई भत्‍ता से कितना नुकसान हुआ, आपने अंदाज़ा लगाया? मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी इस उम्‍मीद में थे कि मध्‍यप्रदेश की सरकार केन्‍द्र के समान महंगाई भत्‍ता का ऐलान करने के साथ ही साथ बकाया एरियर व केन्‍द्रीय तिथि से महंगाई भत्‍ता प्रदान करेगी, परन्‍तु ऐसा हुआ नहीं। यह बात और दुखद है कि यदि हमारे कर्मचारी शीर्ष नेता इस एरियर व छल को भूल जाएं। 

औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) - दिसंबर, 2021 तक का आंकड़ा आज सरकार के पास है। इस आंकड़े के मुताबिक सरकार को मध्‍यप्रदेश सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 3 प्रतिशत और बढ़ाकर 34 प्रतिशत करना चाहिए था। रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में ही होली से पहले और विधानसभा चुनाव के बाद, अर्थात् 10 मार्च के बाद कभी भी केन्‍द्र की सरकार केन्‍द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर देगी। तो क्‍या मध्‍यप्रदेश सरकार 1 सप्‍ताह बाद फिर से महंगाई भत्‍ता 31 प्रतिशत को सुधारकर 34 प्रतिशत करने की घोषण करेगी? बिल्‍कुल भी नहीं। यह साफ-साफ सुहाना छल है, आज़ मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत बहुत अधिक महंगाई भत्‍ता लग रहा होगा लेकिन जब आप उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक के आंकड़ों पर जाएं तो पता चल जाएगा कि महंगाई की मार आप पर किस प्रकार पड़ी है। 


4 मार्च 2022 को मध्‍यप्रदेश के सम्‍पूर्ण जिलों में कर्मचारी संघ ने मुख्‍यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर इस बात का ऐलान कर दिया कि उनकी मॉंगे यदि पूरी नहीं होती हैं इसी मार्च 2022 बजट सत्र में तो उग्र आन्‍दोलन करने पर कर्मचारी मज़बूर हो जाएंगे। यह आन्‍दोलन राजस्‍थान में पुरानी पेंशन योजना बहाली होने के बाद मध्‍यप्रदेश में तीव्र रूप लेने लगा है, इसी बात को शान्‍त करने के लिए मध्‍यप्रदेश की वर्तमान सरकार ने 11 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता, तथाकथित केन्‍द्र के समान महंगाई भत्‍ता देने का ऐलान कर दिया, लेकिन अगले महीने से ही केन्‍द्र और मध्‍यप्रदेश सरकारी कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्‍ते का अन्‍तर 3 प्रतिशत फिर से हो जाएगा, और जो करीबन लाख रूपये का डीए का एरियर छीन लिया गया वह अलग से मध्‍यप्रदेश शासकीय कर्मचारियों का नुकसान होगा। 

मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी संघ को चाहिए कि ज्ञापन में जो मांगें उन्‍होंने मांगी हैं वह पूरी असल मायनों में नहीं हुई हैं। इस आन्‍दोलन की रूपरेखा को कमज़ोर नहीं होने देना है और न ही किसी प्रकार के आश्‍वासन पर यक़ीन करना है। आवास भत्‍ता, लिपिक वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन योजना, केन्‍द्र के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्‍ता एरियर सहित आदि मांगें अधूरी हैं। महंगाई भत्‍ता आन्‍दोलन से पहले बढ़ाने का मुख्‍य उद्देश्‍य आगामी आन्‍दोलन को कमज़ोर करने की एक साजि़श है। यदि सरकार होली के आस पास महंगाई भत्‍ता बढ़ाने की घोषणा करती तो केन्‍द्र के समान महंगाई भत्‍ता कहने के लिए सरकार को 34 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाना पड़ता। 



1 comment:

  1. Ediplomamcu: मध्‍यप्रदेश सरकार ने किया केन्‍द्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता : अचानक बढ़ा 11 प्रतिशत डीए एरियर व अन्‍य मॉंगों पर पर्दा नहीं डाल सकता >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Ediplomamcu: मध्‍यप्रदेश सरकार ने किया केन्‍द्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता : अचानक बढ़ा 11 प्रतिशत डीए एरियर व अन्‍य मॉंगों पर पर्दा नहीं डाल सकता >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Ediplomamcu: मध्‍यप्रदेश सरकार ने किया केन्‍द्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता : अचानक बढ़ा 11 प्रतिशत डीए एरियर व अन्‍य मॉंगों पर पर्दा नहीं डाल सकता >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete