मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के सत्र 2021-22 शैक्षणिक सत्र हेतु नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तारीखें ज़ारी कर दिया है। इस लेख में हम माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा ज़ारी पत्र का हवाला देते हुए नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरे जाने की समयावधि, नियमित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क के बारे में बात करेंगे और साथ ही आपको इस बात का अन्देशा देंगे कि क्या शैक्षणिक सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षाएं ऑपन बुक के माध्यम से आयोजित होंगी या बिना परीक्षा ही अभ्यर्थियों को पास/उत्तीर्ण कर दिया जायेगा अथवा पूर्व कई वर्षों की तरह सेन्टर एलॉट होगा एवं परीक्षाएं ऑफलाईन माध्यम से पेन-पेपर आधारित होंगी। इन सभी के जबाव इस लेख में हमने दिया है।
म.प्र. बोर्ड परीक्षा 2021-22 |
कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान देना बहुत आवश्यक है कि उन्हें परीक्षा के सिर्फ परिणामों पर नज़र न रख कर पाठ्य पुस्तक के अध्यायों को ध्यान में रखकर अच्छे तरीके से तैयारी कर लेनी चाहिए। मार्कशीट्स में अच्छे परिणाम से पास होने से बेहतर है कि हम शिक्षा को ज्ञानार्जन का माध्यम मानें, तो यदि परीक्षा ओपन बुक से भी होती है तो छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए तैयार रहें। 12वीं के बाद छात्र-छात्राएं असल दुनिया से रूबरू होते हैं, वहीं 10वीं पास होने के बाद विद्यार्थियों को अपने रूचि अनुसार पढ़ाई आवश्यक हो जाती है।
इसी उम्मीद के साथ कि सभी 10वींं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं एक नयी उमंंग के साथ अपनी एकेडमिक शिक्षा में जुट जाएंगे, चलिए देख लेते हैं नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथियों को-
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल के पत्र क्रमांक/2179/प.स./2021, भोपाल, दिनांक 08/11/2021
शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिये नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत करने के लिए विलम्ब शुल्क में निम्नानुसार नियत की जाती हैं-
स.क्र. | समयावधि | नियमित शुल्क (रूपये में) | विलम्ब शुल्क (रूपये में) |
1 | नामांकन के लिये 15.11.2021 से 30.11.2021 | 250 | 300 |
2 | परीक्षा फॉर्म के लिये 30.11.2021 तक | 900 | 2000 |
3 | परीक्षा फॉर्म के लिये 31.12.2021 तक | 900 | 5000 |
4 | मण्डल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र के एक माह पूर्व तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि | 900 | 10000 |
उपर्युक्त तिथियों तक मध्यप्रदेश के समस्त स्कूल के प्राचार्य अपने स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने को सुनिश्चित कराएंगे।
क्या ओपन बुक अथवा सीधा प्रमोशन दे दिया जाएगा- इस बात को मैं जानता हूँ कि अब स्कूल खुल चुकी हैं और कोरोना वायरस का नामोनिशान धुंधला दिखाई दे रहा है, परन्तु आज की तिथि पर भी (दिनांक 17/11/2021) को इग्नू लाईब्रेरी साइन्स में स्नातक हेतु ऑनलाईन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करा रहा है। हम इस बात को नहीं झुठला सकते कि कोराना की वजह से लॉकडाउन की परिस्थिति अगले साल 2022 के शुरूआती दिनों में बन सकेगी और यही वजह होगा कि समस्त छात्र-छात्राओं के जो अभी 10वींं एवं 12वीं में हैं, की परीक्षाएं ओपन बुक के माध्यम से हों या पुराने एकेडमिक के आधार पर सीधा प्रमोशन दे कर उत्तीर्ण कर दिया जाए।
इन सबका एक राजनीतिक पहलू भी है, वह है पंचायती राज का चुनाव जो अगले साल के शुरूआत के महीनों में ही सम्पन्न हो जाएगा। इसी वजह से कोरोना की वजह से लॉकडाउन न होगा, ऐसी बातें सामने आ रही हैं, परन्तु चुनाव सम्पन्न होने के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन की परिस्थितियां बन सकती हैं।
कुछ भी हो, परीक्षा चाहे किसी भी माध्यम से हो, आपको अपनी तैयारी ज़ारी रखनी है और सीखने से समझौता नहीं करना है। आप इस संबंध में मेरी वीडियो देख सकते हैं- म.प्र. बोर्ड 10वीं-12वीं नामांकन/परीक्षा फॉर्म शुरू । होगी ऑपन बुक परीक्षा या मिलेगा सीधा प्रमोशन?
No comments:
Post a Comment