दोस्तों, मेरा नाम अभिषेक है। आज इस लेख में हम मध्यप्रदेश में ग्रुप-2 सबग्रुप-4 द्वारा निकाली गई भर्ती परीक्षा-2022 के बारे में संक्षिप्त में बात करेंगे। इस लेख को समझने के बाद आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले आप लेखक/मेरे बारे में जान लीजिए -
मैंने 2018 की ग्रुप-2 सबग्रुप-4 के परीक्षा में 162/200 अंक अर्जित किया था, मेरे पास कोई विशेष योग्यता न होने की वजह से चुनिंदा पद होने के कारण वेटिंग लिस्ट में नाम था। मैं 2017 में स्नातक किया हूँ और मैंने लगातार 5 बार सीपीसीटी के चारों सेक्शन अच्छे प्रदर्शन के साथ पास किया है। मैं कम्प्यूटर साईंस में स्नातकोत्तर भी हूँ, और कुछ अन्य कोर्सेस जैसे डीसीए, पीजीडीसीए, सीसीसी आदि भी किया है तथा मैं कम्प्यूटर ट्रेनर भी रह चुका हूँ। मैं 2018 के ही ग्रुप-4 सहायक ग्रेड-3 की परीक्षा पास करके 27 जून 2019 काे 21 वर्ष की उम्र में म.प्र. अभियोजन विभाग में सहायक ग्रेड-3 की नौकरी ज्वाइन कर लिया। मुझे व्यापम के सभी परीक्षाओं एवं पैटर्न का अच्छा खासा अनुभव है। मैं ग्रुप-2 सबग्रुप-4 2021 में भी जनवरी माह में परीक्षा दिया था, परन्तु उस परीक्षा के बाद में निरस्त हो जाने के कारण दोबारा परीक्षा नहीं दिया। ग्रुप-2 सबग्रुप-4 की 2021 की परीक्षा में भी मैंने अपेक्षया बेहतर प्रदर्शन किया था। तो ग्रुप-2 सबग्रुप-4 की परीक्षा की तैयारी मैं बेहतर तरीके से करा सकता हूँ।
म.प्र. ग्रुप-2 सबग्रुप-4 भर्ती 2022-23 |
चूँकि मुझे म.प्र. अभियोजन विभाग में काम करते 3 वर्ष से भी अधिक हो गया है एवं नौकरी में रहते हुए समय निकाल पाना कठिन होता है, फिर भी मैं इस भर्ती की संयुक्त परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कराउँगा। तैयारी करने से पूर्व हमें इस बात का एहसास हो जाना चाहिए कि आखिर परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा एवं क्या पटवारी के लिए अथवा विभिन्न पदों के लिए परीक्षाऍं अलग-अलग होंगी? तो चलिए शुरू करते हैं-
पद, विभाग कई परन्तु परीक्षा एक - चाहे आप सहा. सम्परीक्षक, सहा. जनसम्पर्क अधिकारी, राजस्व निरीक्षक बनना चाहें, चाहे आप पटवारी बनना चाहें, किसी भी पद के लिए यह एक संयुक्त परीक्षा आयोजित की जा रही है। समूह-2 उपसमूह-4 के आधिकारिक नोटिफिकेशन में आपको 25 विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों की भर्तियों के बारे में जानकारी मिलेगी, परन्तु मजे की बात यह है कि सबके लिए परीक्षा का सिलेबस एक ही है। इसका सीधा मतलब यह है कि आप एक साथ कई पदों की तैयारी कर सकते हैं और आपके प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट का निर्धारण होगा।
म.प्र. पटवारी भर्ती का सिलेबस बदला - 2017 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में पंचायती राज का अध्याय था जो कठिन एवं अप्रत्याशित था, परन्तु ग्रुप-2 सबग्रुप-4 द्वारा आयोजित इस परीक्षा में पंचायती राज का अध्याय नहीं रहेगा, परन्तु सामान्य ज्ञान के सेक्शन में कोई भी प्रश्न पूँछा जा सकता है। ग्रुप-2 सबग्रुप-4 की परीक्षा का पूर्णांक 200 का होता है, इसलिए पिछली बार की पटवारी भर्ती से इतर 100 पूर्णांक न होकर 200 पूर्णांक होगा।
संयुक्त भर्ती परीक्षा का सिलेबस - यह परीक्षा दो खण्डे में विभक्त रहेगी। दोनों खण्ड 100-100 अंक के रहने वाले हैं। सभी खण्ड चार उपखण्डों में विभक्त होगा। इसप्रकार पूरी परीक्षा में 8 उपखण्ड होंगे। सभी उपखण्ड 25 अंक के होंंगे, इस प्रकार 25*8=200 पूर्णांक होगा। चलिए विस्तार से समझें -
संयुक्त परीक्षा के दोनों खण्डों की परीक्षा एक साथ होगी, बिना किसी रूकावट अथवा अवकाश के। परीक्षा के लिए आपके पास 3 घण्टे अर्थात् 180 मिनट का समय मिलेगा। खण्ड-1 में 4 उपखण्ड हैं - सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित । खण्ड-2 में उपखण्ड हैं- सामान्य ज्ञान एवं अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य प्रबंधन।
सभी उपखडों के बारे में संक्षिप्त जानकारी, किस प्रकार तैयारी करें - देखिए, इन उपखण्डों का स्तर कुछ भी हो सकता है। खासकर गणित, विज्ञान सेक्शन का, क्योंकि ग्रुप-2 सबग्रुप-4 की 2021 की भर्ती परीक्षा में इन दोनों सेक्शनों का स्तर बिल्कुल अलग था, 2018 में यह 10वीं स्तर का था तो 2021 की जनवरी वाली परीक्षा में इसका स्तर लगभग स्नातक स्तर का था। लेकिन हमें अधिक ध्यान 10वीं स्तर को ही मानकर चलना चाहिए एवं उच्च योग्यता/स्तर को हल्की निगाह मानकर तैयारी करना चाहिए, क्योंकि इस संयुक्त परीक्षा में कला, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान आदि से स्नातक सम्बंधी भी भर्ती आई हैं, तो स्नातक अथवा 11वीं, 12वीं स्तर का विज्ञान अथवा गणित के प्रश्न पूँछे जाने की अत्यल्प सम्भावना है। इस प्रकार करें तैयारी -
खण्ड-1
सामान्य विज्ञान - इसमें भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान से सम्बंधित हल्के प्रश्न पूँछे जाऍंगे। आपको विज्ञान का बेसिक पता होना ज़रूरी है। सामान्यतया ऐसे प्रश्न पूँछे जाऍंगे जो 6वीं से 10वीं स्तर के विज्ञान का हो। ज्यादातर वह प्रश्न पूँछे जाऍंगे जो दैनिक जीवन से सम्बंधित होते हैं अथवा जो अजब-गजब का तर्क भी रखते हैं। इसके लिए आप 6वीं से 10वीं तक की एनसीआरटी/एमपीबोर्ड कोई भी पुस्तक के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक नज़र देख लें। वैसे हम यही मानकर चल रहे हैं कि आपकी स्कूल की शिक्षा ठीक-ठाक रही है जिससे आपका बेसिक क्लीयर है। व्यापम के पुराने प्रश्न पत्र जिसमें सामान्य विज्ञान हो देख लें, जैसे म.प्र. पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी आदि की भर्तियॉं।
सामान्य हिन्दी - इसका स्तर भी 10वीं स्तर की हिन्दी का रहता है। वैसे आपको मैं एक ट्रिक बता रहा हूँ, आप व्यापम के पिछले लगभग 10 साल के पुराने सभी प्रश्नपत्रों को हल कर लीजिए, जिसमें हिन्दी सेक्शन रहता है। इसके अलावा हिन्दी शिक्षके के लिए हुई परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नपत्रों को भी देख लें। इसका सिलेबस भी बहुत आसान रहेगा, जैसे पर्याय शब्द, विलोम, संधि एवं विछेद, समास, रचनाऍं आदि।
सामान्य अंग्रेजी - म.प्र. व्यापम की परीक्षाओं में अंग्रेजी का स्तर बहुत कम रहता है परन्तु ग्रुप-2 सबग्रुप-4 की परीक्षा में अंग्रेजी आपके सलेक्शन में निर्णायक साबित हो सकती है। इसका स्तर भी 10वीं स्तर का रहता है। मजे की बात यह है कि एसएससी सीएचएसएल (10+2) स्तर की अंग्रेजी यदि आपसे आती है तो आप सामान्य अंग्रेजी में 100 प्रतिशत अंक सुरक्षित कर सकते हैं। तैयारी का सबसे आसान तरीका है कि आप टेंस, वाइस, मॉडल, आर्टिकल, डिटरमाईनर्स आदि के कॉन्सेप्ट को समझ लें और व्यापम के उन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को साल्व करें जिसमें अंग्रेजी एक सेक्शन है।
सामान्य गणित - इसका स्तर 10वीं स्तर का ही रहेगा। परन्तु इस परीक्षा के लिए सबसे अच्छी पुस्तक यदि कोई है तो आर.एस.अग्रवाल की गणित की पुस्तर आप हल करिये। इसके बाहर का काई भी प्रश्न नहीं पूँछा जाएगा। आम ग्रुप-4 ग्रेड-3, पुलिस कांस्टेबल, जेल प्रहरी, आदि स्तर के गणित सेक्शन की तैयारी व्यापम के पुराने प्रश्नपत्र से कर लें।
खण्ड-2
सामान्य ज्ञान - यह समसामयिक घटनाओं सहित आम जानकारी से सम्बंधित है। इसकी तैयारी के लिए आप अरिहंत, पुणेकर आदि की म.प्र. सामान्य ज्ञान की पुस्तक ले सकते हैं। मेरे हिसाब से म.प्र. लुसेंट की पुस्तक आधार बनाने के लिए सर्वोत्तम है। यदि आप म.प्र. व्यापम के 10 साल पुराने प्रश्नपत्रों की तैयारी कर लेते हैं जिसमें म.प्र. से सम्बंधित सामान्य ज्ञान होता है, लगभग 70 प्रतिशत इस सेक्शन का आपका कवर हो जाएगा। एमपीपीएससी के पुराने प्रश्न पत्र भी इस सेक्शन की तैयारी के लिए महत्वूर्ण होंगे। देखिए, सामान्य ज्ञान के 2 सेक्शन होते हैं, एक तो ऐसा सामान्य ज्ञान जो कभी नहीं बदलने वाला है, जैसे कि म.प्र. का इतिहास, भूगोल, आदि तथा दूसरा ऐसा जैसे की 2022 का सम्मान, खेल, राजनीति, योजनाऍं आदि। तो इस प्रकार आपको समसामयिक घटनाओं/करेंट अफेयर की भी जानकारी रखनी है। समसामयिक घटनाओं की तैयारी आप बहुत महत्व के राष्ट्रीय घटनाचक्र को देख सकते हैं परन्तु म.प्र. से सम्बंधित समसामयिक घटनाओं की तैयारी करना इस परीक्षा के लिए अधिक लाभकारी होगा। इसके लिए आप कुछ यूट्यूब चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं एवं समसामयिक घटनाओं की वार्षिक/मासिक मैगजीन भी ले सकते हैं। समसामयिक घटनाओं की तैयारी यदि आप जनवरी 2022 से करेंगे तो अधिक सही रहेगा।
सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान - इसका स्तर बहुत आसान होता है यदि आपने अच्छे मन से डीसीए/पीजीडीसीए जैसा कोर्स किया है। आप बेसकि कम्प्यूटर की कोचिंग कर लीजिए ताकि आप एमएस ऑफिस, इंटरनेट आदि के बेसिक के बारे में जान सकें। हम यह मानकर चल रहे हैं कि आपको कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान है, तो इसकी तैयारी के लिए आप व्यापम के पुराने जितने सम्भव हो सभी प्रश्नपत्र उठा लीजिए, जिसमें कम्प्यूटर एक सेक्शन हो उसकी तैयारी कर लीजिए। सबसे सही तरीका रहेगा कि सीपीसीटी की वेबसाईट से पुराने प्रश्नपत्रों की तैयारी करें। यह सेक्शन भी आपके सलेक्शन रेट को बढ़ाएगा।
सामान्य तार्किक योग्यता - इसे आप रीजनिंग भी कहते हैं। इसका कोई स्तर नहीं होता, यह आपकी सोचने की शैली पर निर्भर करता है। परन्तु कुछ विधियॉं एवं तरीके होते हैं जो रीजनिंग को सॉल्व करने में मददगार होते हैं। आप व्यापम के पुराने प्रश्नपत्रों को उठा सकते हैं, कोई भी प्रश्नपत्र जिसमें रीजनिंग हो। इसकी तैयारी के लिए मैं आपको यूट्यूब वीडियोज रिकमेंड करना चाहता हूँ। इसकी तैयारी एक बार कर लेने के जीवनभर इसकी तैयारी नहीं करनी पड़ती, यह सिर्फ आपके सोचने की ताकत पर निर्भर करता है।
सामान्य प्रबंधन - ध्यान दीजिए, यही सेक्शन आपके सलेक्शन पर बड़ा असर करेगा। इसकी तैयारी के लिए आप सामान्य प्रबंधन से सम्बंधित कोई छोटी सी पुस्तक, मॉक टेस्ट ऑनलाईन/ऑफलाईन दे सकते हैं। एमबीए के छात्रों के लिए मैनेजमेंट करके एक पुस्तक आती है, कुछ यूट्यूब चैनल पर मैनेजमेंट का कोर्स भी कराया गया है। आप मैनेजमेंट की सभी क्लासेस एक बार देख लीजिए, यह मुख्यतया प्रबंधन, उसकी नीतियॉं एवं व्यवसाय से सम्बंधित है। यह आपकी जिन्दगी में भी बहुत मददगार विषय होने वाली है, क्योंकि आप कई विचारकों के थियरीज को पढ़ते समझते हैं।
चेतावनी - कुछ यूट्यूबर, बेबसाईट आपको सामान्य प्रबंधन की पीडीएफ बेचते हैं, वह ऐसा सिर्फ पैसों के लिए करते हैं, कुछ ऐसे भी लोग जो इस परीक्षा को पूर्व में पास करके नौकरी कर रहे हैं वह भी आपको ऐसे मटेरियल बेचते नज़र आ जाऍंगे। क्योंकि आप मेरे यूट्यूब परिवार के सदस्य हैं इसलिए मैं आपको राय दे रहा हूँ कि किसी का भी मॉक टेस्ट, पीडीएफ आदि न खरीदें, उनका मकसद आपको पढ़ाना नहीं बल्कि आपको लूटना है।
मॉक टेस्ट - मॉक टेस्ट के लिए मैं आपको टेस्टबुक वेबसाईट रिफर करना चाहूँगा। टेस्टबुक में आपको ट्रस्टेड उत्तर और एनालिसिस मिलता है। आप जितना ज्यादा मॉक टेस्ट देंगे, आपकी तैयारी उतनी ही अच्छी होने वाली है। आप रोजना कम से कम 1 मॉक टेस्ट, या पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना अभी से शुरू कर दीजिए।
स्टडी मटेरियल - ग्रुप-2 सबग्रुप-4 के लिए कोई भी पुस्तक ले लीजिए, रोजगार और निर्माण ऑनलाईन पढि़ए यदि ऑफलाईन की सुविधा उपलब्ध न हो तो, सरकारी वेबसाईट एवं योजनाओं पर नज़र रखिए, जो प्रश्न आपके समझ न आए उसे सर्च इंजन/गूगल में सर्च करके पढि़ए, दिन में स्वयं एवं अन्य काम को समय दीजिए परन्तु पढ़ाई रोजाना करिए, कुछ यूट्यूब चैनल को फॉलो कर लीजिए जो टॉपिक वाईज आपकी तैयारी कराते हों।
वैसे अपने यूट्यूब चैनल पर मैं भी कुछ तैयारी के लिए कंटेट लाउँगा, यद्यपि पूर्व में मैंने ग्रुप-2 सबग्रुप-4 से सम्बंधित बहुत सी वीडियोज चैनल पर लाई है जिसे आपने बहुत उपयोगी पाया है।
Thanks sir ji
ReplyDelete2021 grp 2 sub grp4 me science ka level 11&12 ko touch krrha hai
ReplyDelete