शासकीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 की स्थिति से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। यह महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ऑंकड़ों के आधार पर तय होता है। कोविड-19 महामारी के दौरान स्थगित महंगाई भत्ता / डीए को अलग कर दें तो सरकारी कर्मचारियों को वर्ष में 2 बार बढ़े हुए महंगाई भत्ता का फायदा होता है। यह महंगाई भत्ता एआईसीपीआईएन अथवा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के उन ऑंकड़ों पर निर्भर करता है जो प्रत्येक माह बढ़ रही विभिन्न क्षेत्रों में महंगाई को दर्शाता है।
4 प्रतिशत बढ़ेगा डीए |
वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है जो 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2022 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित है। 1 जनवरी से 30 जून 2023 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का ऑंकड़ा 4.1 प्रतिशत बढ़ा है, इस आधार पर 1 जुलाई 2023 से यह महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है।
देखने में आ रहा है कि विख्यात अखबार पत्र एवं मीडिया चैनल के द्वारा भ्रामक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ऑंकड़ों का हवाला देते हुए सिर्फ 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने का दावा कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को सही जानकारी इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास है कि उन्हें इस बात को समझना होगा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर ही महंगाई भत्ता बढ़ता है। यदि उक्त उपभोक्ता मूल्य ऑंकड़ा 4 प्रतिशत से कम होता तो कोई सम्भावना भी होती कि महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत न बढ़कर सिर्फ 3 प्रतिशत बढ़े, परन्तु वर्तमान ऑंकड़ा 4.1 को यदि सार्थक ऑंकड़ा में लाया जाए फिर भी 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ रहा है।
हम जनवरी 2023 से जून 2023 तक 6 माह का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आपको दे रहे हैं ताकि आप भी समझें कि किस प्रकार सरकारी कर्मचारियों से सम्बंधित भ्रामक ख़बरें आए दिन समाचार पत्रों और न्यूज चैनल्स द्वारा प्रसारित की जाती रही हैं।
जनवरी 2023 - (+0.5 प्रतिशत)
फरवरी 2023 - (-0.1 प्रतिशत)
मार्च 2023 - (+0.6 प्रतिशत)
अप्रैल 2023 - (+0.9 प्रतिशत)
मई 2023 - (+0.5 प्रतिशत)
जून 2023 - (+1.7 प्रतिशत)
कुल योग - धनात्मक 4.1
स्पष्ट है कि 1 जुलाई 2023 से कर्मचारियों को 42 प्रतिशत से बढ़कर 45 नहीं, बल्कि 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ने का आदेश अंतिम सप्ताह माह सितम्बर 2023 अथवा नवरात्रि 2023 माह अक्टूबर में आ सकता है। अर्थात् दिवाली 2023 से पूर्व ही सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।
एक रोचक बात यह है कि माह जुलाई 2023 का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 3.3 प्रतिशत बढ़ा है, अर्थात् महंगाई बहुत बढ़ी है। अगले साल जनवरी 2024 से मिलने वाला महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत पार हो जाएगा जिससे कर्मचारियों के मूल वेतन में 50 प्रतिशत वेतनवृद्धि भी कर दिया जाएगा और महंगाई भत्ता पुन: 0 प्रतिशत से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
वीडियो देखें - 3% नहीं 4% बढ़ेगा डीए । कर्मचारियों का महंगाई भत्ता होगा 46 प्रतिशत
No comments:
Post a Comment