eDiplomaMCU: कॉलेज में 2 डिग्रियॉं एक साथ कर सकते हैं अब छात्र-छात्राऍं : टेक्निकल कोर्सेस पर नियम लागू नहीं

Translate to my Language

Wednesday, April 13, 2022

कॉलेज में 2 डिग्रियॉं एक साथ कर सकते हैं अब छात्र-छात्राऍं : टेक्निकल कोर्सेस पर नियम लागू नहीं

भारत में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कोर्सेस ही वैध माने जाते हैं। अब तक यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रान्‍ट कमीशन) एक समय में सिर्फ एक डिग्री (स्‍नातक अथवा स्‍नातकोत्‍तर) की अनुमति दिया था, परन्‍तु आये दिन इस बारे में चर्चा होने लगी कि आज समयानुसार एक साथ 2 डिग्रियों को भी मान्‍य किया जाए। यूजीसी के चेयरमैन श्री जगदीश कुमार जी ने हाल ही में स्‍पष्‍ट किया है कि अब भारतीय विश्‍वविद्यालय 2 डिग्रियाँँ एक साथ और एक समय में करवा सकती हैं। तो चलिए जान लेते हैं क्‍या हैं नियम - 

लोड हो रहा है...
उच्‍च शिक्षा- 2 डिग्री एक साथ

यूजीसी जल्‍द ही एक साथ दो कॉलेज डिग्रियॉं के सम्‍बध में विस्‍तृत गाईडलाईन ज़ारी कर देगा। इससे पहले भी कुछ ऐसे छात्र रहे हैं जो चोरी-छुपके 2 डिग्रियॉं एक साथ पूर्ण कर चुके हैं, ऐसे छात्र दोनों डिग्रियॉं एक साथ कहीं पर नहीं दर्शा सकते क्‍योंकि यह यूजीसी नियमों के विरूद्ध है। परन्‍तु अब सत्र 2022 से प्रारम्‍भ होने वाले डिग्री कोर्सेस चाहे वह स्‍नातक हो या स्‍नातकोत्‍तर अथवा डिप्‍लोमा कोर्स, सभी के लिए यूजीसी नये नियम के तहत एक साथ दो डिग्रियों का प्रावधान ला रहा है।  

विश्‍वविद्यालय/यूनिवर्सिटी का स्‍वेच्छिक अधिकार - यूजीसी यह चाहता है कि 2 डिग्री एक साथ की नीति सभी विश्‍वविद्यालय अपनाऍं। परन्‍तु यह विश्‍वविद्यालय पर कोई दबाव नहीं है, अपितु विश्‍वविद्यालय दो डिग्रियों को एक साथ कराने के नियम को अपने स्‍तर पर लागू कराते हुए कुछ नियमों में फेर बदल कर सकता है। परीक्षा की समय सारणी, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि मामलों पर भी विश्‍वविद्यालय का अधिकार होगा। यूजीसी यह उम्‍मीद करता है कि सभी विश्‍वविद्यालय एक साथ दो डिग्रियॉं गाईडलाईन का अनुशरण करें। 

एक साथ 2 डिग्रियॉं होगीं वैध - एक साथ पूर्ण की गई 2 डिग्रियॉं अब पूर्णतया वैध मानी जाएँँगी। विद्यार्थी अपने स्‍वेच्‍छानुसार इन दोनों डिग्रियों का प्रयोग एक साथ कर सकते हैं। यह दोनों डिग्रियॉं या तो नियमित माध्‍यम से, अथवा डिस्‍टेन्‍स मोड अथवा ऑनलाईन, अथवा एक नियमित व दूसरा अन्‍य किसी मोड या ऐसे ही किसी मोड कॉम्बिनेशन में यह दोनों डिग्रियॉं पूर्ण की जा सकती हैं। 

एक ही अथवा विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों से अलग-अलग डिग्रियॉं एक साथ - छात्र-छात्राऍं एक साथ एक ही समय में 2 डिग्रियॉं एक ही विश्‍वविद्यालय, कॉलेज अथवा अलग-अलग विश्‍वविद्यालय, कॉलेज से पूर्ण कर सकते हैं। इस परिस्थिति में डिग्री कोर्स की अनुमति देना कॉलेज का स्‍वेच्‍छाधिकार रहने वाला है। इस प्रकार से प्राप्‍त दोनों डिग्रियॉं मान्‍य होंगी। 

एक साथ दो डिग्री करने की शर्तें - तकनीकि कोर्सेस जैसे कि बीई/बीटेक आदि को इस नियम में शामिल नहीं किया जा रहा है। विज्ञान/कॉमर्स/आर्ट्स आदि विषयों पर स्‍नातक अथवा स्‍नातकोत्‍तर शाखाओं में एक साथ 2 डिग्रियाँँ करने का प्रावधान किया जा रहा है। आप स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर एक साथ भी कर सकते हैं, परन्‍तु स्‍नातकोत्‍तर हेतु आपके पास पूर्व से ही एक स्‍नातक डिग्री होना आवश्‍यक है। अर्थात् एडमिशन की शर्तें नहीं बदली जा रही हैं, बल्कि एक साहूलियत प्रदान की जा रही है कि एक साथ नियमित (या किसी मोड से) तौर पर दो डिग्रियॉं एक साथ की जा सकें ताकि विद्यार्थियों के समय की बचत हो और रोजगार के अवसर एवं प्रोफेशनल लर्निंग को नई दिशा मिल सके। 

एक साथ 2 डिग्रियॉं प्रावधान होने से विद्यार्थियों में उत्‍साह है और नये रास्‍ते खुलने के आसार भी हैं। 



No comments:

Post a Comment