दोस्तों, आपने कई बार जादू देखे होंगे। ऐसे जादू जो कि लोगों को गायब कर दे, कागज़ में बिना माचिस के आग लगा दे, हाथ घुमाकर माला पहना दे और न जाने कितने तरह के जादू होते हैं। आपने कई बार सोचा होगा कि चलो हम भी जादू सीखते हैं व लोगों के नज़र में आते हैं। परन्तु इस जादू के लिए तंत्र - मंत्र सीखना होगा हम ऐसा सोचकर रह जाते हैं। हमें याद है कि टीवी में तंत्र-मंत्र सुनकर अकेले में हम भी दोहराते हैं कि कहीं वह सच तो नहीं, परन्तु अब चमत्कार होना बन्द हो गया हो, मानो ऐसा प्रतीत होता है और उलझन भी होती है।
magic of mathematics |
अरे, कोई बात नहीं, टीवी वाले चमत्कार भले ही झूठे हों परन्तु विज्ञान का चमत्कार हमेशा सच ही होता है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं कि आप अपनी कक्षा में, अपने दोस्तों के बीच या कोचिंग सेंटर या ऑफिस में गणित का जादू दिखाकर सबकी वाहवाही पा सकते हैं। तो आइये सीखें गणित का जादू-
नियम - गणित के इस जादू में आपको अपने दोस्त से 3 अंको की संख्या पूछनी है। वह संख्या बतायेगा तो आप उसका उत्तर पहले ही लिए देंगे, और उससे कहेंगे कि एक बार फिर वह 3 अंको की संख्या बाले, फिर आप उसके बाद एक संख्या लिखेंगे, फिर एक बार वह बोलेगा और आप अपने मन से एक संख्या लिखेंगे और देखेंगे कि उत्तर जोड़ने पर उतना ही आयेगा जितना आपने बोला था।
नोट - इस प्रक्रिया में आने अपने दोस्त से 3 बार संख्या पूछा व अपने से 3 बार संख्या लिखा। आपने पहली बार दोस्त के संख्या के बोलने के बाद उत्तर लिख दिया, फिर दोस्त ने बोला फिर आपने लिखा यह प्रक्रिया दो बार दोहरानी है। अरे, टेंशन मत लो, बहुत आसान है। तो चलिए शुरू करते हैं गणित का जादू -
No comments:
Post a Comment