माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में होनी है। जिन विद्यार्थियों का नामांकन जुलाई 2021 या उससे पहले किसी भी पाठ्यक्रम में हुआ है, उन्हेंं जनवरी 2022 की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होना होगा। तारीख 17 नवम्बर 2021 को ज़ारी एक पत्र में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के संस्था संचालकों को इस बात से अवगत करा दिया गया कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब ज़ारी हो गयी है और उन्हें दिए गए दिनांक से पूर्व ही परीक्षा फॉर्म भर लेना चाहिए।
माखनलाल विश्वविद्यालय परीक्षा 2022 |
इस लेख में हम न सिर्फ परीक्षा फॉर्म भरने के दिनांक को देखेंगे, अपितु यह भी बताएंगे कि किस प्रकार आप पुराने एनरोलमेंट का प्रयोग आगे की परीक्षा में बैठने के लिए कर सकते हैं।
परीक्षा फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि- 06 दिसम्बर 2021
परीक्षा फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि (लेट फीस के साथ)- 13 दिसम्बर 2021 (रूपये 500/- लेट फीस है)
ऑपन बुक या सेंटर पर जाकर होगा एग्जाम- लगभग सभी कोर्सेस की परीक्षाएं जनवरी 2022 में ही होंगी। संभावित परीक्षा केन्द्र की सूची भी वेबसाईट पर ज़ारी कर दिया गया है। परन्तु संभावना इस बात की भी है कि परीक्षा इस बार भी ऑपन बुक के माध्यम से हो जाए, या सीधा अगले सेमेस्टर में क्रमोन्नति कर दिया जाए। इग्नू में बी.लिब. की परीक्षा माह नवम्बर 2021 में ऑनलाईन साक्षातकार के माध्यम से हुयी है, तो इस बात की भी संभावना है कि माखनलाल विश्वविद्यालय के छात्रों की भी परीक्षा ऑपन बुक से हो। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कोरोना वायरस के स्टैटिस्टिक्स क्या रहते हैं। वैसे सभी छात्रों को ऑफलाईन/परीक्षा केन्द्र पर जाकर पेपर देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
कुछ सेमेस्टर की परीक्षा दिए या सिर्फ एनरोलमेंट नम्बर है- कोई भी कोर्स पूरा करने की एक अधिकतम सीमा होती है। यदि आपका एनरोलमेंट नम्बर पुराना है, या बैकलॉग है तो भी आप इन परीक्षाओं में बैठ सकते हैं; बशर्ते आपका एनरोलमेंट एक्सपायर नहीं हुआ होना चाहिए। यदि आप किसी भी कोर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में रजिस्टर हुए हैं और किसी कारणवश अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाये हैं तो आप इस बार की परीक्षा में बैठ सकते हैं। याद रखियेगा, आप एक साथ दो सेमेस्टर की परीक्षा में तभी बैठ सकते हैं यदि आपने पिछले सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरा था, इस प्रकार आपका पिछला सेमेस्टर बैकलॉग की श्रेणी में आ जाएगा।
कई बार वह संस्था जहां से आप कोई कोर्स कर रहे हैं, आपका परीक्षा फॉर्म किसी कारणवश भरने को भूल जाते हैं, तो यदि आपको लगे तो आपकी संस्था से एक बार बात ज़रूर कर लें कि आपका एनरोलमेंट वेलिड है या नहीं, या क्या अब आप वह कोर्स ज़ारी रख सकते हैं या नहीं। याद रखियेगा किसी भी कोर्स के लिए एनरोलमेंट नम्बर हर सेमेस्टर में वहीं रहता है, बल्कि रोल नम्बर बदल सकता है।
No comments:
Post a Comment