eDiplomaMCU: डुप्‍लेक्‍स प्रिन्‍टर क्‍या है? कैसे करते हैं डप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग?

Translate to my Language

Monday, January 24, 2022

डुप्‍लेक्‍स प्रिन्‍टर क्‍या है? कैसे करते हैं डप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग?

दोस्‍तों मेरा नाम अभिषेक है। ऑफिस में प्रिन्टिंग (Printing) का काम करना आम बात है, जोकि मैं दिन-प्रतिदिन अनुभव करता हूँ। ए-4 साईज के पेपर में प्रिन्टिंग करना किसी भी कम्‍प्‍यूटर (Computer) या इस बिजनेस (Business) से आधारित काम में बहुत आम बात है। कुछ पेज (Pages) यदि प्रिन्‍ट करना हो तो अधिक समय देकर प्रिन्‍टर में पेज पलटकर पेज के दोनों तरफ प्रिन्‍ट ले लिया जाता रहा है, परन्‍तु यदि सौ या हज़ार पेज प्रिन्‍ट करना हो और वह भी पेज के आगे व पीछे दोनों तरफ, तब एक समस्‍या (Problem) सामने आ जाती है। आपको बार-बार पेज पलटकर बार-बार प्रिन्‍ट कमाण्‍ड (Command) देना होता है, ऐसे में आपका समय व मेहनत दोनों व्‍यर्थ होता है। 

लोड हो रहा है...
डप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग

इसी बात को ध्‍यान में रखकर प्रिन्‍टर बनाने वाली कम्‍पनियां ऐसे प्रिन्‍टर्स का निर्माण (Production) कीं जो अपने आप पेज के दोनों तरफ प्रिन्‍ट करने में सक्षम हो। इसी पद्धति को डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग (Duplex Printing) कहते हैं। सभी प्रिन्‍टर्स डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग सपोर्ट नहीं करते, इसलिए आप ऑफिस ऑटोमेशन (Office Automation) का बढि़या तरीके से लागू करने के लिए ऐसे प्रिन्‍टर्स लीजिए जो डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग सपोर्ट करते हों। 

डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग करने के लिए आपको कोई अगल से एप्‍लीकेशन (Application) नहीं चाहिए होता है, आपको आपका प्रिन्‍टर कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम (Computer System) में कनेक्‍ट (connect) करना होता है जोकि डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही साथ आप आपके प्रिन्‍टर ड्राईवर (Printer Driver) को इंस्‍टाल करके प्रिन्‍टर की वर्तमान चालू स्थिति को जांच सकते हैं। यह अगल बात हो जाती है कि आपको प्रिन्‍टर किस प्रकार इंस्‍टाल (install) करना है, वैसे जल्‍द ही मैं इस विषय में भी एक लेख लाउँगा। 

डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग को सपोर्ट करने वाला एक प्रिन्‍टर ब्रदर (Brother) कम्‍पनी का मेरे पास है जिसका मॉडल HL-B2000D है। इस प्रिन्‍टर को इंस्‍टाल करने या अपने कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के साथ जोड़ने के बाद मुझे कोई और प्रोसेस नहीं अपनानी है, बल्कि साधारण तौर पर आपको वह एप्‍लीकेशन ऑपन करना है जहां आपकी फाईल है, या आप सीधा यदि गूगल का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको प्रिन्‍ट कमाण्‍ड Ctrl+P शॉर्टकट का प्रयोग करना है, अथवा दिये गये मेनू (menu) विकल्‍प से प्रिन्‍ट कमाण्‍ड को सर्च करिए। 

प्रिन्‍ट कमाण्‍ड पर जाने पर, विन्‍डोज के अलग-अलग वर्जन के हिसाब से अलग-अलग तरीके से आपको एक ऑप्‍शन मिल जायेगा- 

लोड हो रहा है...
प्रिन्‍ट कमाण्‍ड:एमएस वर्ड

उदाहरण के तौर पर यदि आप एम.एस. वर्ड 2013 में प्रिन्‍ट कमाण्‍ड का प्रयोग करते हैं तो आपके सामने ऊपर दी हुई विन्‍डो प्राप्‍त होगी। आपको नीचे सेटिंग आप्‍शन में Print on Both Sides का ऑप्‍शन मिल जायेगा। सामान्‍यतया यह Print One Sided पर सेट रहता है। आपको सिर्फ Print on Both Sides सलेक्‍ट कर देना है और प्रिन्‍ट कमाण्‍ड दे देना है। आपका प्रिन्‍टर अपने आप पेज के दोनों तरफ प्रिन्‍ट कर देगा। 

दोस्‍तों, उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। हम ऐसे उपयोगी लेख लाते रहते हैं, इसलिए आप नियमित रूप से इस वेबसाईट को विजिट करते रहिएगा। यदि आपके मन में कोई प्रश्‍न हो या कुछ आप हमसे शेयर करना चाहते हों, नीचे कमेन्‍ट कर सकते हैं। 

आप इस सम्‍बंध में हमारी वीडियो भी हिन्‍दी भाषा में देख सकते हैं- How To Use "Automatic Duplex Printing" for Printing Pages on Both Sides | डुप्‍लेक्‍स प्रिन्टिंग...

अधिक अपडेट के लिए डिजिटल सॉफ्ट हब यूट्यूब चैनल पर जाएं

No comments:

Post a Comment