eDiplomaMCU: मध्‍यप्रदेश बोर्ड परीक्षा- 2022 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट ज़ारी : ऐसे देखें अपना रिजल्‍ट

Translate to my Language

Friday, April 29, 2022

मध्‍यप्रदेश बोर्ड परीक्षा- 2022 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट ज़ारी : ऐसे देखें अपना रिजल्‍ट

एम.पी. बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को ज़ारी कर दिया गया है। दोपहर 1 बजे आज रिजल्‍ट ज़ारी कर दिया गया है। हाईस्‍कूल/कक्षा दसवीं में विद्यार्थियों का नियमित से अध्‍ययनरत का पास प्रतिशत 59.54 रहा है, लड़कों का 56.84 प्रतिशत जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 62.47 रहा है। 

लोड हो रहा है...
म.प्र. बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 

रिजल्‍ट देखें- BOARD OF SECONDARY EDUCATION, Madhya Pradesh (Examination Results - 2022)



कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 वर्षों से मध्‍यप्रदेश बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाईं थीं, परन्‍तु इस बार वर्ष 2022 में मध्‍यप्रदेश बोर्ड परीक्षाऍं कक्षा 10वीं और 12वीं की आयोजित की गई थीं, जिसका परिणाम सिर्फ 47 दिनों में ही ज़ारी किया गया है। यह 17 साल बाद ऐसा मौका आया है कि मध्‍यप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम इतनी जल्‍दी ज़ारी कर दिया गया है।  

कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्राओं को अकादमिक पढ़ाई के अतिरिक्‍त असली कम्‍पटीशन का अनुभव कम होता है, कई बार ये विद्यार्थी सही जानकारी करियर से सम्‍बन्धित हासिल नहीं कर पाते, ऐसे में आप सभी विद्यार्थियों को मेरे साथ बने रहना है, मैं आगे आप सभी का उचित मार्गदर्शन करता रहूँगा। 

दोस्‍तों, आपको रिजल्‍ट/प्रतिशत कम हो या ज्‍यादा, इसका असर आपकी जिन्‍दगी में बहुत कम पड़ने वाला है। आपके सामने बहुत सारे ऑप्‍शन्‍स हैं। 10वीं पास करने के बाद ही आपके पास कई सारे रास्‍ते खुल जाते हैं, जैसे कि आप कौन सी विषय समूह लेकर पढ़ाई करना चाहेंगे, तो आपको आपके रूचि के अनुसार ही विषय का चयन करना चाहिए, न कि रूढि़वादी और कही सुनी बातों में आकर कोई विषय का चयन करना चाहिए। 12वीं के बाद तो आप असली दुनिया में कदम रखते हैं, और यही वक्‍त होता है जब आप कौशल सीखकर जिन्‍दगी में अपने लिए अवसर बनाते हैं। आपको सिर्फ अकादमिक पढ़ाई पर ध्‍यान न देकर कौशल सम्‍बंधी ज्ञान भी अर्जित करना आवश्‍यक होगा।   



No comments:

Post a Comment