हिन्डाल्को कम्पनी बरगवां जिला- सिंगरौली (म.प्र.) में कार्यरत फरियादी संजय चतुर्वेदी दिनांक 14/03/2021 को शादी समारोह में मिर्जापुर गये हुये थे, जब वापस दिनांक 20/03/2021 को अपने कंपनी हिन्डाल्को निवास बरगवां आये तो पाया कि घर का ताला टुटा हुआ था और बेश कीमती सामान सोना-चाँदी, जेवरात व घडि़याँ गायब थीं। थाना बरगवां में रिपोर्ट पश्चात अज्ञात के खिलाफ़ अपराध धारा 457, 380 भा.द.वि. का दर्ज कर अपराधियों की तलाश की गयी तो इसमें आदतन बदमाशों का हाथ होना पाया गया। पुलिस गिरफ्त में पूछताछ पर कुख्यात बदमाशों ने चोरी का अपराध कुबूल किया, इन बदमाशों से लगभग 5,60,000/- रू. का सोना-चॉंदी भी बरामाद किया गया।
आरोपियों के नाम गोपी उर्फ रामस्वरूप बसोर उम्र 27 वर्ष निवासी चौराडांड थाना बरगवां, बहादुर बसोर उम्र 25 वर्ष निवासी लामीदह थाना सरई, व रामसागर बसोर उम्र 40 वर्ष निवासी लामीदह थाना सरई है, जिन पर पूर्व से ही चोरी, अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि के प्रकरण दर्ज हैं। इन आरोपियों की जमानत अर्जी दिनांक 09/04/2021 को देवसर स्थित न्यायालय श्री विकास विश्वकर्मा (जेएमएफसी) के यहाँ लगी थी, जिसे न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया है। इस मामले में अभियोजन का पक्ष सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह ने रखा।
No comments:
Post a Comment