eDiplomaMCU: कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर पर नो सिग्‍नल (No Signal) या नो डिस्‍प्‍ले (No Display) को ठीक करना सीखें .....

Translate to my Language

Friday, October 22, 2021

कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर पर नो सिग्‍नल (No Signal) या नो डिस्‍प्‍ले (No Display) को ठीक करना सीखें .....

दोस्‍तों हम कम्‍प्‍यूटर (Computer) पर काम करते हैं और सचमुच बड़ा ही रोमांचक होता है कि हम कम्‍प्‍यूटर की मदद से कोई भी कठिन काम जल्‍द से जल्‍द कर लेते हैं। सामान्‍यतया कम्‍प्‍यूटर पर काम करने वाला इन्‍सान कम्‍प्‍यूटर के सारे फीचर्स के बारे में नहीं जानता। यदि आप कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हैं और आपको कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर के बारे में सही जानकारी नहीं है तो आपको कभी-कभार दिक्‍कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। 

Loading......
कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम

आज इस लेख में हम जानने वाले हैं कम्‍प्‍यूटर के एक सामान्‍य समस्‍या के बारे में जो अक्‍सर हम सभी को परेशानी में डाल दिया करती है। अक्‍सर कम्‍प्‍यूटर पर काम करने वालों के साथ एक विशेष प्रकार की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो जाती है जिसे हल करना असल में बहुत ही आसान है, परन्‍तु यदि आप किसी अपरिचित के हाथों अपना कम्‍प्‍यूटर बनवाने के लिए दे देते हैं तो आप यकीन मानिए आपका जेब बहुत अधिक कटने वाला है। यह समस्‍या है, कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर पर नो सिग्‍नल (No Signal) या नो डिस्‍प्‍ले (No Display) होना। आपकेे कम्‍प्‍यूटर में ऑरेंज रंग की मॉनीटर में पॉवर बटन के पास डिस्‍प्‍ले होती है परन्‍तु कम्‍प्‍यूटर पर किसी प्रकार का कोई विजुअल (Visual) डिस्‍प्‍ले (Display) नहीं होता है। असल में यही प्राब्‍लम मेरे साथ भी हुयी थी और मैनें एक कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर रिपयर करने वाले से कम्‍प्‍यूटर बनवाया तो उसने मुझे बहुत अधिक रूपये चार्ज कर लिया। असल में मेरे साथ दोबारा यही समस्‍या हुयी तो मैंने स्‍वयं इस तकनीकि खराबी को ठीक कर लिया। 


तो चलिए बात कर लेते हैं इस प्रकार की तकनीकि खराबी की वजह और उसके हल के बारे में। 

समस्‍या और इसकी वजह - असल में आपके कम्‍प्‍यूटर के विभिन्‍न पार्ट्स/पोर्ट्स में धूल-नमी जम जाने के कारण इस प्रकार की समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है और इसी वजह से आपके कम्‍प्‍यूटर के कम्‍पोनेन्‍ट्स के मध्‍य उचित संवाद (Communication) नहीं बैठ पाता है जिस वजह से कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर पर नो सिग्‍नल (No Signal) या नो डिस्‍प्‍ले (No Display) की समस्‍या का सामना आपको करना पड़ता है।

इस समस्‍या का हल - इस प्रकार की समस्‍या आने पर आपको छोटी-छोटी बातों पर ध्‍यान देना अति आवश्‍यक है। आपको इस बात को समझ लेना ज़रूरी है कि कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम में हरेक कंपोनेंट अपने सही स्‍थान पर लगा हुआ है। परन्‍तु कुछ विशेष कंपोनेंट इस प्रकार की समस्‍या को हल करने में आपकी विशेष मदद कर सकते हैं जो निम्‍नानुसार हैं- 

1. वीजीए (VGA) केबल - आपको कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर और सीपीयू दोनों में लगे वीजीए केबल को निकालकर सूखे कपड़े से साथ कर लेना चाहिए। आपको हवा मारकर पोर्ट के अन्‍दर जमी धूल को बाहर निकालने का प्रयत्‍न करना चाहिए। ध्‍यान रखिए कि वीजीए केबल का कोई भी पिन मुड़ी या टूटी हुयी न हो। यदि वीजीए केबल में कोई समस्‍या या पोर्ट में कोई खराबी हो तो उसे सही करने का प्रयत्‍न करें। वीजीए केबल आसानी से ख़राब नहीं होती है। वीजीए केबल ही वह कम्‍पोनेंट है जिसकी मदद से सीपीयू की हर वस्‍तु डिजिटली मॉनीटर पर डिस्‍प्‍ले होती है। 
Loading......
VGA Cable


2. सीएमओएस (CMOS) सेल -  आपको सीएमओएस बैटरी को मदरबोर्ड (सीपीयू) से बाहर निकालकर सूखे कपड़े से साफ कर लेना चाहिए और गोलाकर बैटरी पोर्ट जोकि मदरबोर्ड पर ही है, की धूल एवं नमी को दूर कर लेना चाहिए। वापस आप इस सेल को उपयुक्‍त स्‍थान पर लगा दीजिए। यह प्रक्रिया करने में अधिकतम 1 मिनट का समय लगेगा। 
Loading....
CMOS Battery


3. हार्डडिस्‍क से लगे लाल केबल - हार्डडिस्‍क से लगे केबल को भी उसके पोर्ट से निकालकर उसकी व पोर्ट की नमी व धूल को दूर करने का प्रयत्‍न करिये। इस प्रयोजन हेतु सूखे कपड़े का ही प्रयोग करें और केबल को पुन: उसी पोर्ट या वैकल्पिक पोर्ट पर इन्‍सर्ट करें। 
Loading.....
Red Cable connecting Hard-Disk


4. रैम (RAM) - उपरोक्‍त सभी ट्रिक्स (Tricks) से भी महत्‍वपूर्ण और कॉमन समस्‍या यह है कि अक्‍सर आपके कम्‍प्‍यूटर रैम (RAM) में नमी और धूल जम जाया करती है। यदि रैम को उसके स्‍लॉट से बाहर निकालकर सूखे कपड़े से साफ कर दिया जाए और पोर्ट/स्‍लॉट की धूल व नमी दूर कर दिया जाए और पून: रैम (RAM) को उसी स्‍लॉट या वैकल्पिक स्‍लॉट पर फिक्‍स कर दिया जाए तो इस समस्‍या से छूटकारा पाया जा सकता है। 


दोस्‍तों, यदि आप उपरोक्‍त 4 चरणों को पूरा कर लेते हैं औ पुन: कम्‍प्‍यूटर को विधिवत चालूू करते हैं तो आप देख पायेंगे कि आपका कम्‍प्‍यूटर पूर्ववत अच्‍छे तरीके से चलने लगा है। याद रखियेगा कि इस सभी प्रक्रिया को अन्‍जाम देने से पहले मुख्‍य विद्युत स्विच बन्‍द करके रखियेगा अन्‍यथा इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा भी रहता है। 

उम्‍मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करिये और ऐसेे ही अन्‍य लेख और पाने के लिए हमारे साथ बने रहियेगा। आप हमारे यूट्यूब चैनल ''डिजिटल साफ्ट हब'' के माध्‍यम से हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं। 


कई बार आपको एक और समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है जिसमें आपका कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर तो चालू होगा परन्‍तु उस पर कुछ मैसेज लिखा आयेगा, उदाहरण के तौर पर- "Reboot and select proper Boot device or Insert media in selected Boot device and press and key" तो भी इस प्रकार की समस्‍या से आपको घबराना नहीं है। आपको ऊपर दिये गये चरणों का ही अनुसरण करना है, सामान्‍यतया ऐसी समस्‍या का कारण हार्डडिस्‍क अथवा CMOS Battery से सही कम्‍प्‍यूनिकेशन नहीं हो पाना होता है। 


No comments:

Post a Comment