eDiplomaMCU: माखनलाल विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में सत्र जुलाई 2022 के लिए प्रवेश पाने की अंतिम तिथि में वृद्धि : कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा (/सीपीसीटी) और अवसर के बारे में जानिए

Translate to my Language

Tuesday, September 13, 2022

माखनलाल विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में सत्र जुलाई 2022 के लिए प्रवेश पाने की अंतिम तिथि में वृद्धि : कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा (/सीपीसीटी) और अवसर के बारे में जानिए

मुख्‍यतया कम्‍प्‍यूटर और मीडिया कोर्सेस के लिए माखनलाल विश्‍वविद्यालय भोपाल द्वारा सम्‍बद्ध संस्‍थाओं से कम्‍प्‍यूटर के विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के वर्ष में 2 बार अवसर आते हैं, पहला जनवरी सत्र और और दूसरा जुलाई सत्र। इस विश्‍वविद्यालय से सन 2022 के लिए विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अं‍तिम तिथि को पूर्व में 31 अगस्‍त, पुन: 7 सितम्‍बर तक बढ़ाया गया था। अब विश्‍वविद्यालय ने छात्रहित को ध्‍यान में रखते हुए नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 26 सितम्‍बर 2022 कर दिया है।

लोड हो रहा है...
MCU Bhopal Admission

नामांकन और परीक्षा फॉर्म में अन्‍तर - कई छात्रों को इस बात का भ्रम होता है कि नामांकन की आखिरी तिथि अर्थात् परीक्षा फॉर्म की आखिरी तिथि अथवा कुछ भ्रम में लाकर संस्‍था वाले छात्रों से लेट फीस जमा करा लेते हैं। तो आपको यह समझ लेना है कि नामांकन/पंजीयन किसी भी कोर्स के लिए बार होता है और उसकी वैद्यता कुछ वर्ष (पाठ्यक्रमानुसार) होती है, उस अवधि में यदि आपने वह पाठ्यक्रम पास नहीं किया तो आपका नामांकन/पंजीयन अवैध हो जाएगा और आपके उतने साल व्‍यर्थ हो जाऍंगे। जबकि परीक्षा फॉर्म किसी भी पाठ्यक्रम में उस सेमेस्‍टर/ईकाई अथवा सत्र एक्‍जाम में बैठने के लिए भरा जाता है। एक नामांकन/पंजीयन अवधि में आप कई बार परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। यदि आपने किसी परीक्षा का फॉर्म भर दिया है जबकि परीक्षा नहीं दिया है अथवा बैकलॉग आ गया है तो अगले सत्र के परीक्षा के दौरान नामांकन अवैध होने से पूर्व आप कभी भी परीक्षा दे सकते हैं।

कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा और अनिवार्य योग्‍यता - आज के डिजिटल दौर में यदि आपके कौशल को प्रमाणन की ज़रूरत हो तो आपके पास कम्‍प्‍यूटर का डिप्‍लोमा होना आवश्‍यक है। आज इस लेख में हम आपको माखनलाल विश्‍वविद्यालय से प्रदाय 2 प्रमुख कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा के बारे में चर्चा करने वाले हैं और साथ ही उससे होने वाले करियर फायदों के बारे में बात करेंगे। माखनलाल विश्‍वविद्यालय के अतिरिक्‍त भी कई सारे विश्‍वविद्यालय हैं जहॉं से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं और ध्‍यान देने योग्‍य बात यह है कि उन विश्‍वविद्यालयों से अर्जित कोर्सेज की वैधता माखनलाल विश्‍वविद्यालय से प्राप्‍त किसी भी कोर्स के बराबर माना जाएगा। माखनलाल विश्‍वविद्यालय (या इससे सम्‍बद्ध किसी संस्‍था) से आप एक वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा डीसीए (डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन) एवं पीजीडीसीए (पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन) कर सकते हैं। 

डीसीए - इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना आवश्‍यक है। एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम में 2 सेमेस्‍टर होते हैं। सफलतापूर्वक परीक्षा पास करने के बाद आपको विश्‍वविद्यालय द्वारा एक कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा प्रदान किया जाएगा जिसे आप डीसीए (डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन) के नाम से जानते हैं। 
पीजीडीसीए - इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आपको कम से कम स्‍नातक पास होना आवश्‍यक है। एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम में 2 सेमेस्‍टर होते हैं। सफलतापूर्वक परीक्षा पास करने के बाद आपको विश्‍वविद्यालय द्वारा एक कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा प्रदान किया जाएगा जिसे आप पीजीडीसीए (पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन) के नाम से जानते हैं।

सरकारी परीक्षाओं में कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा या सीपीसीटी - मध्‍यप्रदेश की सरकारी परीक्षाओं में यदि कम्‍प्‍यूटर संचालन का ज्ञान योग्‍यता मॉंगे तो आपसे कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा डीसीए/पीजीडीसीए अथवा समकक्ष कोर्सेज की मॉंग की जाती है, परन्‍तु यदि किसी विभाग द्वारा टायपिंग की मॉंग की जाए तो सीपीसीटी अनिवार्य हो जाता है। इस लिए छात्रों को चाहिए कि सीपीसीटी और कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा दोनों पर ध्‍यान दें। परन्‍तु कई सारे ऐसे भी पद होते हैं जिनमें आपसे कम्‍प्‍यूटर ज्ञान की मॉंग की जाती है, न कि किसी टायपिंग की, तो आपके पास कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा होना ज़रूरी होता है।

कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा के बाद असीमित अवसर - मैं सन् 2016 से 2019 तक माखनलाल विश्‍वविद्यालय से सम्‍बद्ध एक संस्‍था में कार्यालय सहायक और कम्‍प्‍यूटर ट्रेनर के तौर पर कार्य कर चुका हूँ। मैंने 99 प्रतिशत मामलों में ऐसे छात्र-छात्राओं को देखा है जिन्‍हें ज्ञान से कोई लेना-देना नहीं होता, बल्कि उन्‍हें सिर्फ डिप्‍लोमा चाहिए होता है ताकि वह अपनी योग्‍यता बढ़ा दिखा सकें और कहीं नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। दुर्भाग्‍यपूर्ण बात यह भी रही है कि शासकीय विभागों में ऐसे अकुशल कर्मचारी पहुँचने लगे जिन्‍हें बेसिक कम्‍प्‍यूटर का ज्ञान नगण्‍य था। यकीन मानिए मैंने सन् 2018 में ऐसे पटवारियों को शिक्षा दिया है जिन्‍हें कम्‍प्‍यूटर ऑन करना तक नहीं आ रहा था, विडम्‍बना इस बात की कि वे सब कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन में भी अच्‍छे नम्‍बर अर्जित कर पटवारी परीक्षा पास कर लिये थे, जबकि सीपीसीटी उनके पास नहीं था। यही मुख्‍य वजह रही है कि सरकार ने सीपीसीटी को कम्‍प्‍यूटर संचालन और आधारभूत ज्ञान प्रमाणन के तौर पर मान्‍यता दी है।

कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा डीसीए/पीजीडीसीए का स्‍तर बहुत अच्‍छा है। यह एक व्‍यवहारिक कोर्स भी है। यदि इन पाठ्यक्रमों को अच्‍छे से पूर्ण कर लिया जाए तो सरकारी नौकरियों के अलावा प्रायवेट एवं फ्रीलॉंसिंग की दुनिया में भी अच्‍छा स्‍कोप है। यदि आप एम.एस.ऑफिस, टैली, फोटोशॉप, कोरल ड्रा इत्‍यादि में से किसी एक भी विषय में अच्‍छी कमाण्‍ड रखते हैं तो आपको भटकने की कोई ज़रूरत नहीं होगी, आपकी योग्‍यतानुसार बाजार में बहुत अवसर मौज़ूद हैं। 

आज इस लेख में इतना ही, आगे हम आपको इन सभी विषयों पर विस्‍तार से बताऍंगे और साथ-ही-साथ आपके करियर को भी बनाने में मदद करेंगे। वैसे हमने बहुत सारी वीडियोज कम्‍प्‍यूटर, तकनीकि और करियर संबंधित अपने यूट्यूब चैनल पर बनाई है जहॉं से आपको एक नई सकारात्‍मक दिशा मिलेगी।


No comments:

Post a Comment